पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के बयान की कांग्रेस ने की निंदा

0

भागलपुर, 22 दिसंबर (हि.स.)।पूर्व सीएम जीतन राम मांझी द्वारा ब्राह्मणों के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी और गालियों के इस्तेमाल पर जिला कांग्रेस कमिटि ने विरोध किया है। जिला कांग्रेस कमिटि के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ अभय आनन्द ने मुख्यमंत्री नीतिश कुमार से मामले में त्वरित संज्ञान लेते हुए मांझी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।

डॉ आनन्द ने कहा कि चाहे कोई भी जाति हो उसके खिलाफ वैसी ही कार्रवाई की जानी चाहिए जैसी कार्रवाई अनुसूचित जाति के खिलाफ होती है। अगर सरकार खामोश रहती है तो यह माना जायेगा कि श्री मांझी की ऐसी करतूतों को नीतिश कुमार का समर्थन प्राप्त है। भाजपा को उनकी निन्दा करने के बजाय एनडीए गठबंधन से बाहर करने जैसी कार्रवाई करनी चाहिए। अन्यथा इस मामले में बीजेपी नेताओं की कोरी बयानबाजी सवर्णों को छलने जैसा माना जायेगा। अभिषेक चौबे, रविन्द्रनाथ यादव, सौरभ पारिक, राजेश कुमार सिंह, विष्णु शर्मा, गोपाल शर्मा इत्यादि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी श्री मांझी के बयान की निन्दा की है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *