यातायात जाम से कराह उठा कानपुर का हृदय, कई जगहों पर नदारद रही यातायात पुलिस

0

– जाम से जूझते रहे अवकाश के बाद अपने काम से निकले शहरवासी, रेंगता रहा यातायात

कानपुर, 20 दिसम्बर (हि.स.)। कानपुर मेट्रो परियोजना के प्रथम चरण का कार्य लगभग पूरा हो चुका है और अब दूसरे चरण यानी शहर के हृदय कहे जाने वाले नवीन मार्केट, बड़ा चौराहा, नयागंज आदि जगहों पर कार्य तेजी से चल रहा है। तो वहीं कार्य को देखते हुए बहुत जगहों पर वन वे कर दिया गया है। इससे रविवार को अवकाश के बाद सोमवार को जब शहरवासी अपने घरों से निकले तो उन्हे जाम से सामना करना पड़ा और कानपुर का हृदय जाम से कराह उठा।

आईआईटी से मोतीझील तक मेट्रो इसी माह दौड़ने लगेगी और इन जगहों पर मेट्रो कार्य पूरा हो चुका है, जिससे यातायात सुगम चल रहा है। लेकिन मोतीझील से आगे हर्ष नगर, नवीन मार्केट, बड़ा चौराहा, नरौना चौराहा और नयागंज में जहां पर भी मेट्रो का काम चल रहा है वहां पर रास्ते को वन वे कर दिया गया है। जिससे यातायात जाम अब आम बात हो गई है। रविवार को अवकाश रहा तो यातायात किसी तरह से चलता रहा, लेकिन जैसे ही सोमवार को लोग अपने काम से घरों से निकले तो कानपुर की हृदय स्थली कहे जाने वाले बड़ा चौराहा में उन्हे जाम का सामना करना पड़ा। हालांकि जाम तो हर्ष नगर से शुरु हो गया था और भीषण जाम में वाहन पूरी तरह से फंस गये। इस दौरान मेट्रो की सुरक्षा में लगे कर्मी यातायात को सुचारु रुप से चालू कराने के लिए जद्दोजहद करते दिखे। यही हाल बड़ा चौराहा, नरौना चौराहा और नयागंज में देखने को मिला। चारों तरफ वाहनों की लंबी कतारें थी और दिनभर यातायात रेंगता रहा। बड़ा चौराहा वीआईपी क्षेत्र होने के चलते यहां पर पुलिस यातायात को सुचारु रुप से चलाने के लिए इस सर्दी में पसीना—पसीना हो गये। यही हाल वीआईपी रोड में भी रहा और बड़ा चौराहा से बचने के लिए लोग वीआईपी रोड की तरफ चले गये जिससे वहां भी जाम लग गया। हर्ष नगर में तो सुबह से लगा जाम चार बजे तक वाहन रेंगते दिखे और जाम में फंसे वाहन सवारों में नाराजगी भी दिखी।

इस पर यातायात डीसीपी संकल्प शर्मा ने कहा कि मेट्रो का काम चल रहा है और कई जगहों को वन वे किया गया है, जिससे यातायात जाम की समस्या सामने आई, लेकिन जैसे ही यातायात जाम की सूचना मिली तो पर्याप्त पुलिस कर्मियों को लगाकर यातायात को सुचारु रुप से चलाया गया। जल्द ही मेट्रो के अधिकारियों के साथ बैठक कर यातायात जाम का स्थाई हल निकाला जाएगा।
ई बस भी रही रेंगती
शासन ने बीते दिनों शहरवासियों को ई बसों की सौगात दी थी और कम रुपयों में बेहतर सफर किया जा सकता है। लेकिन सोमवार को भीषण यातायात जाम से ई बसें रेंगती रहीं। हर्ष नगर में जाजमऊ की ओर से आने वाली और बिठूर से आने वाली ई बसें जाम में फंस गईं।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *