प्रधानमंत्री ने बीडब्ल्यूएफ विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने पर श्रीकांत को दी बधाई

0

नई दिल्ली, 20 दिसंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को बीडब्ल्यूएफ विश्व चैंपियनशिप में ऐतिहासिक रजत पदक जीतने वाले भारतीय स्टार खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत को बधाई दी।
पूर्व विश्व नंबर 1 श्रीकांत बैडमिंटन विश्व चैंपियनशिप में पुरुष एकल में रजत जीतने वाले पहले भारतीय बने, उनसे पहले प्रकाश पादुकोण (1983), बी साई प्रणीत (2019), और लक्ष्य सेन (2021) ने टूर्नामेंट कांस्य पदक जीता था।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, “किदांबी श्रीकांत को ऐतिहासिक रजत पदक जीतने के लिए बधाई। यह जीत कई खिलाड़ियों को प्रेरित करेगी और बैडमिंटन में रुचि बढ़ाएगी।”
बता दें कि टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में लोह कीन यू ने किदांबी को 21-15, 22-20 से हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। यह मैच 43 मिनट तक चला।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *