टी-20 विश्व कप : चोटिल जोशुआ डेवी की जगह माइकल जोन्स स्कॉटलैंड की टीम में शामिल

0

दुबई, 5 नवंबर (हि.स.)। स्कॉटलैंड की टी-20 विश्व कप क्रिकेट टीम में चोटिल जोशुआ डेवी की जगह माइकल जोन्स को शामिल किया गया है। टी 20 विश्व कप 2021 की इवेंट तकनीकी समिति ने गुरुवार को जोन्स को जोशुआ डेवी के प्रतिस्थापन के रूप में मंजूरी दे दी है।

दाएं हाथ के बल्लेबाज जोन्स, जिन्होंने नौ एकदिवसीय मैच खेले हैं, को डेवी के कमर की चोट के कारण बाहर किए जाने के बाद एक प्रतिस्थापन के रूप में नामित किया गया था।

बता दें कि आइसीसी के इवेंट में किसी खिलाड़ी के रिप्लेसमेंट के लिए इवेंट तकनीकी समिति की स्वीकृति की आवश्यकता होती है। इसके बाद ही रिप्लेस किए गए खिलाड़ी को आधिकारिक तौर पर टीम के साथ जोड़ा जा सकता है। टी-20 विश्व कप की इवेंट टेक्निकल कमेटी में क्रिस टेटली (हेड आफ इवेंट्स, चेयर), क्लाइव हिचकाक (आईसीसी सीनियर क्रिकेट आपरेशंस मैनेजर), राहुल द्रविड़ और धीरज मल्होत्रा (बीसीसीआई प्रतिनिधि), साइमन डोल और इयान बिशप (स्वतंत्र सदस्य) शामिल हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *