सेमीकंडक्टर की कमी से मारुति के उत्पादन पर प्रतिकूल असर की आशंका

0

नई दिल्ली, 30 अक्टूबर (हि.स.)। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने कहा कि सेमीकंडक्टर की कमी से उत्पादन पर प्रतिकूल असर पड़ने की आशंका है। एमएसआई ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की आपूर्ति बाधित होने से नवंबर में हरियाणा स्थित दो संयंत्रों और सुजुकी के गुजरात स्थित मूल संयंत्र में उत्पादन पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है।

मारुति सुजुकी ने शनिवार को शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि वर्तमान अनुमान के मुताबिक अगले महीने हरियाणा स्थित उसकी दोनों इकाइयों में कुल वाहन उत्पादन की मात्रा सामान्य का करीब 85 फीसदी तक रह सकती है। गौरतलब है कि हरियाणा स्थित गुरुग्राम और मानेसर संयंत्रों में कंपनी की उत्पादन क्षमता लगभग 15 लाख इकाई सालाना की है।

कंपनी ने कहा कि सेमीकंडक्टर संकट के कारण इलेक्ट्रॉनिक कलपुर्जों की आपूर्ति प्रभावित हुई है। इससे नवंबर महीने में हरियाणा के दोनों संयंत्रों के अलावा उसकी ठेके पर विनिर्माण करने वाली कंपनी सुजुकी मोटर गुजरात प्राइवेट लिमिटेड (एसएमजी) दोनों में वाहन उत्पादन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *