आईपीएल अब क्रिकेट के खेल का सबसे शक्तिशाली स्वरूप : माइकल वॉन

0

नई दिल्ली, 26 अक्टूबर (हि.स.)। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कहा है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) अब क्रिकेट के खेल का सबसे शक्तिशाली स्वरूप है।

वॉन की टिप्पणी आईपीएल की दो नई टीमों अहमदाबाद और लखनऊ को टूर्नामेंट के अगले संस्करण के लिए फाइनल किए जाने के बाद आई है।

वॉन ने ट्वीट किया, “दो नई फ्रैंचाइजी की बड़ी बोली से अब यह स्पष्ट हो गया है कि आईपीएल अब खेल का सबसे शक्तिशाली स्वरूप है। यह अपरिहार्य है कि हम और अधिक मैच और लंबे टूर्नामेंट को देखेंगे।”

बता दें कि आरपीएसजी वेंचर्स लिमिटेड ने लखनऊ के लिए 7,090 करोड़ रुपए और इरेलिया कंपनी पीटीई लिमिटेड (सीवीसी कैपिटल पार्टनर्स) ने अहमदाबाद की टीम के लिए 5,625 करोड़ रुपए की बोली लगाई।

नई फ्रैंचाइजी 2022 सीजन से आईपीएल में भाग लेंगी बशर्ते कि बोली लगाने वाले आईटीटी दस्तावेज में निर्दिष्ट बोली-पश्चात औपचारिकताओं को पूरा करें। आईपीएल 2022 में 10 टीमें शामिल होंगी और इसमें 74 मैच होंगे, जिसमें प्रत्येक टीम 7 घरेलू और 7 मैच बाहर खेलेगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *