राहत के लिए विदेशी मदद मांगने में संकोच नहीं करेगी नेपाल सरकार : देउबा

0

काठमांडू, 25 अक्टूबर (हि.स.)। नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने कहा है कि उनकी सरकार बेमौसम बारिश के कारण आई बाढ़ और भूस्खलन के बाद इन हालातों से निपटने के लिए अंतरराष्ट्रीय मदद मांगने में संकोच नहीं करेगी।

प्रधानमंत्री ने इटहरी शहर में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि बेमौसम बारिश से जान-माल का भारी नुकसान हुआ है और अगर देश के भीतर संसाधन पर्याप्त नहीं हैं तो सरकार विदेशी दानदाताओं और मित्र देशों से सहायता मांगकर राहत प्रदान करेगी। उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि पीड़ितों को राहत प्रदान करने में तेजी लाई जाएगी। इसके साथ-साथ उन्होंने आपदा प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षाकर्मियों द्वारा किए गए राहत कार्यों की सराहना की। इसके साथ ही उन्होंने इस बात को दोहराया कि सरकार लंबे समय तक बाढ़ और बाढ़ से संबंधित मुद्दों को हल करने के लिए कदम उठाएगी।

नेपाल में बारिश के कारण आई बाढ़ और भूस्खलन की घटनाओं में कम से कम 111 लोगों की मौत हो गई है। इस प्राकृतिक आपदा के कारण देश के तीन प्रांतों में 7.2 बिलियन नेपाली रुपये की धान की फसल भी नष्ट हो गई है। अधिकारियों के अनुसार बाढ़ और भूस्खलन के कारण 40 लोग लापता भी हो गए हैं।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Latest News