ब्राजील के राष्ट्रपति बोल्सोनारो पर कोरोना को लेकर मानव हत्या का मामला चलाने की सिफारिश

0

ब्राजीलिया, 20 अक्टूबर (हि.स.)। ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो पर कोरोना के कुप्रबंधन को लेकर मानव हत्या सहित 13 अन्य आरोप लगाए गए हैं। यह सिफारिश कोरोना महामारी को संभालने के तरीकों की जांच करने वाले संसदीय दल का नेतृत्व करने वाले सीनेटर ने की है।

सीनेटर रेनान कैलहेरोस ने बोल्सोनारो पर आरोप लगाया है कि सरकार के लिए वैक्सीन हासिल करने के शुरुआती अवसरों को उन्होंने ठुकरा दिया। इससे ब्राजील के वैक्सीनेशन कैंपेन में देर हो गई और बड़ी संख्या में लोगों की जान चली गई।

बोल्सोनारो पर यह आरोप भी लगाया गया है कि उन्होंने स्वास्थ्य मंत्रालय की सलाह के खिलाफ कार्य किया और अप्रमाणित उपचारों के उपयोग का समर्थन किया।

उल्लेखनीय है कि ब्राजील में कोरोना के कारण अमेरिका के बाद सबसे अधिक लोगों की मौत हुई है। मास्क नहीं लगाने और वैक्सीन नहीं लगवाने के कारण भी बोल्सोनारो की आलोचना होती रही है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *