नेस्ले इंडिया का शुद्ध लाभ 5 फीसदी उछलकर हुआ 617 करोड़ रुपये

0

 तीसरी तिमाही में बिक्री 9.63 फीसदी बढ़कर 3,864.97 करोड़ रुपये



नई दिल्ली, 19 अक्टूबर (हि.स.)। प्रमुख एफएमसीजी कंपनी नेस्ले इंडिया लिमिटेड को तीसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) के दौरान शुद्ध लाभ 5.15 फीसदी बढ़कर 617.37 करोड़ रुपये हुआ है। नेस्ले इंडिया ने मंगलवार को कहा कि घरेलू बाजार में तेजी के चलते कंपनी का मुनाफा बढ़ा है।

नेस्ले इंडिया ने शेयर बाजार को बताया कि उसने एक साल पूर्व इसी अवधि में कंपनी ने 587.09 करोड़ रुपये लाभ कमाया था। कंपनी ने कहा कि समीक्षाधीन अवधि में उसकी शुद्ध बिक्री 9.63 फीसदी बढ़कर 3,864.97 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पूर्व इसी अवधि में 3,525.41 करोड़ रुपये थी। इस दौरान नेस्ले की घरेलू बिक्री में 10.1 फीसदी की बढ़ोतरी हुई, जबकि निर्यात बिक्री में 1.30 फीसदी का इजाफा हुआ।

नेस्ले इंडिया के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक सुरेश नारायणन ने कहा कि तीसरी तिमाही में एक बार फिर सभी श्रेणियों में घरेलू बिक्री, मूल्य के हिसाब से बढ़ोतरी दोहरे अंकों में रही है। नेस्ले इंडिया स्विट्जरलैंड की नेस्ले की सहयोगी कंपनी है और भारत में चॉकलेट, मैगी, दूध पाउडर जैसे कई उत्पाद बनाती है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *