जिस तरह से हमने चीजों को पटरी पर लाया उस पर गर्व है : सुनील छेत्री

0

माले, 17 अक्टूबर (हि.स.)। भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने रिकॉर्ड आठवीं बार सैफ चैंपियनशिप का खिताब जीतने पर टीम की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि चैंपियनशिप में जिस तरह से हमने चीजों को पटरी पर लाया, उस पर गर्व है।

दरअसल, इस बार टूर्नामेंट में भारत की शुरुआत अच्छी नहीं थी। भारतीय फुटबॉल टीम ने पहले दो मैचों में बांग्लादेश और श्रीलंका से ड्रॉ खेला था। इसके बाद नेपाल को हराकर टीम लय में लौटी थी। उसके बाद मेजबान मालदीव को 3-1 से हराया था। फिर फाइनल में नेपाल को हराकर सैफ चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम कर लिया।

कप्तान छेत्री ने रविवार को ट्वीट कर कहा कि जैसी हमें शुरुआत चाहिए थी, वैसी नहीं हुई, लेकिन ठीक उसी तरह समाप्त हुआ जैसा हम चाहते थे। उन्होंने कहा कि इस टीम पर और जिस तरह से हमने चीजों को पटरी पर लाया, उस पर गर्व है। इसके साथ ही उन्होंने टीम के साथी खिलाड़ी सलह अब्दुल समद और सुरेश सिंह की भी तारीफ की।

उल्लेखनीय है कि शनिवार को फाइनल मुकाबले में भारतीय फुटबॉल टीम ने नेपाल को हराकर रिकॉर्ड आठवीं बार सैफ चैंपियनशिप का खिताब जीता। मुकाबले में भारतीय कप्तान सुनील छेत्री ने कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने मुकाबले के 49वें मिनट में गोल कर दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी के 80 अंतरराष्ट्रीय गोलों की बराबरी कर ली। सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय गोल करने का रिकॉर्ड दिग्गज क्रिस्टियानो रोनाल्डो (115) के नाम है। भारत के लिए कप्तान छेत्री के अलावा सुरेश सिंह और सहल अब्दुल समाद ने गोल किए।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *