नेपाल में बस दुर्घटनाग्रस्त, 22 लोगों की मौत
काठमांडू, 12 अक्टूबर (हि.स.)। नेपाल के मुगू जिले में मंगलवार को यात्री बस के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण 22 लोगों की मौत हो गई है जबकि 16 लोग घायल हो गए हैं।
पुलिस के अनुसार बस नेपालगंज से मुगु जिले के जिला मुख्यालय गमगढ़ी की ओर जा रही थी और छायानाथ रारा नगर पालिका में स्थित पिना झ्यारी नदी में गिर गई।
इस बस में सवार कई यात्री विजय दशमी के अवसर पर अपने घर जा रहे थे। बचाव कार्य के लिए सुरखेत से नेपाल की सेना के चॉपर को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया है। उल्लेखनीय है कि मुगु सुंदर रारा झील के लिए प्रसिद्ध है, जो काठमांडू से 650 किमी उत्तर-पश्चिम में स्थित है।