अफगानिस्तान में डॉक्टरों को 14 महीनों से वेतन नहीं, किया प्रदर्शन

0

काबुल, 11 अक्टूबर (हि.स.)। अफगानिस्तान के समंगन और नूरिस्तान प्रांतों के सैकड़ों महिला और पुरुष डॉक्टरों ने 14 महीनों का वेतन नहीं मिलने पर विरोध जताते हुए काबुल स्थित यूनामा (यूनाइटिड नेशन असिसटेंस मिशन इन अफगानिस्तान) के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। साथ ही उन्होंने विश्व बैंक से उनका वेतन देने की मांग की।

प्रदर्शनकारियों का कहना था कि न केवल वेतन न मिलना समस्या है, बल्कि इनके क्लीनिक्स पर दवाओं की कमी भी हो गई है। प्रदर्शनकारियों ने विश्व बैंक के कॉन्ट्रैक्टर असद फैयाज पर आरोप लगाया कि वह विश्व बैंक से पैसे लेकर भाग गया है। उसने डॉक्टर्स को वेतन नहीं दिया। चिकित्सकों ने बताया कि फयाज के पास दो साल का हेल्थ कॉन्ट्रैक्ट था और वह डॉक्टर्स को वेतन, स्वास्थ्य सेवाएं और दवा उपलब्ध कराता था।

एक प्रदर्शनकारी ने कहा कि फयाज उन लोगों का पैसा चुराकर अफगानिस्तान से भाग गया है। वह एक भ्रष्ट फर्म का नेतृत्व कर रहा था और इससे समंगन और नूरिस्तान प्रांतों में बच्चों और माताओं की मृत्यु दर में वृद्धि हुई। डॉक्टर्स की ओर से बयान जारी कर कहा गया कि अफगानिस्तान के इस्लामिक अमीरात का विश्व बैंक से कोई संबंध नहीं है। उन्होंने बैंक से कहा कि वह सीधे अफगानिस्तान के स्वास्थ्य मंत्रालय या फिर गैर सरकारी संगठन ( एनजीओ) के जरिए सीधा भुगतान करें। साथ ही डॉक्टर्स की ओर से यह भी कहा गया है कि अगर उन्हें वेतन नहीं मिला, तो वह इसी तरह प्रदर्शन जारी रखेंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *