वायुसेना की 14 महिलाएं लोंगेवाला युद्ध स्मारक से दिल्ली तक पहुंचीं साइकिल से

0

राष्ट्रीय युद्ध स्मारक तक की 1009 किमी. यात्रा 12 दिनों में पूरी की

 लोंगेवाला से 25 सितम्बर को रवाना की गई थी महिलाओं की टीम



नई दिल्ली, 10 अक्टूबर (हि.स.)। स्वर्णिम विजय वर्ष समारोह के हिस्से में भारतीय वायु सेना की 14 महिलाओं की टीम ने लोंगेवाला युद्ध स्मारक से नई दिल्ली के राष्ट्रीय युद्ध स्मारक तक साइकिल यात्रा निकाली। इस अखिल महिला संयुक्त सेवा साइकिल अभियान को 25 सितम्बर 2021 को एयर वाइस मार्शल रोहित महाजन ने हरी झंडी दिखाई थी।

प्रवक्ता के अनुसार 14 सदस्यीय टीम में स्क्वाड्रन लीडर स्नेहल सतीजा (टीम लीडर), स्क्वाड्रन लीडर सुजाता यादव, स्क्वाड्रन लीडर कृतिका पांडे, स्क्वाड्रन लीडर समिधा शर्मा, स्क्वाड्रन लीडर मिशा पुरुषोत्तमन, फ्लाइट लेफ्टिनेंट मेघा शर्मा, फ्लाइट लेफ्टिनेंट श्वेता प्रिया, कैप्टन स्वाति राय, कैप्टन शिवानी, कैप्टन सोनाली उपाध्याय, लेफ्टिनेंट राजलक्ष्मी राठौर, लेफ्टिनेंट कीर्ति शुक्ला, फ्लाइट लेफ्टिनेंट नगमा परवीन और फ्लैग ऑफिसर कोमल रानी शामिल थीं। टीम ने 12 दिनों के अंतराल में 1009 किमी. की दूरी तय की।

टीम के सदस्यों ने लोंगेवाला से दिल्ली तक की यात्रा के बीच कॉलेज के छात्रों और स्कूली बच्चों के साथ वार्तालाप करते हुए उन्हें सशस्त्र बलों में शामिल होने के लिए प्रेरित किया। टीम ने इन बारह दिनों के दौरान ग्रामीणों के साथ भी संवाद किया और उनमें महिला सशक्तीकरण के प्रति जागरुक किया। नई दिल्ली में राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पहुंचने पर महानिदेशक (प्रशासन) एयर मार्शल के अनंतरमण वीएसएम ने टीम का स्वागत किया। इस अवसर पर उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि भी दी।

इसके पश्चात नई दिल्ली के वायु सेना स्टेशन में टीम का एयर ऑफिसर इन चार्ज एडमिनिस्ट्रेशन एयर मार्शल वीपीएस राणा ने अभिनंदन किया। उन्होंने टीम को उनके दृढ़ संकल्प और निर्धारित समय में अभियान को पूरा करने के लिए किए गए समर्पित प्रयासों के लिए बधाई दी।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *