कंगना रनौत ने भाई अक्षत को खास अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई

0

बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत के भाई अक्षत का आज जन्मदिन है। इस खास मौके पर कंगना ने बचपन की एक तस्वीर को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए भाई अक्षत को खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है। तस्वीर में कंगना ने सफेद रंग की ड्रेस पहनी हुई हैं। वहीं उनके भाई जमीन पर बैठे हुए किस से तिलक लगवाते नजर आ रहे हैं। तस्वीर में कंगना और उनके भाई दोनों ही बेहद प्यारे लग रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए कंगना ने लिखा-‘प्रिय अक्षत…एक छोटे भाई से लेकर मेरी सबसे बड़ी ताकत तक आपने एक लंबा सफर तय किया है, इसके लिए मैं भाग्यशाली हूँ, जिस तरह से आप मेरे जीवन में मेरी सभी कानूनी लड़ाइयों से लेकर अब प्रोडक्शन हाउस के प्रोजेक्ट्स संभालते हैं। मैं कह सकती हूँ कि मेरा छोटा भाई मेरा हीरो है। आपकी शांत महत्वाकांक्षा और सौम्य व्यवहार काबिले तारीफ है…तुम्हें जन्मदिन की बधाई …। मै तुमसे बहुत ज्यादा प्यार करती हूँ।

सोशल मीडिया पर कंगना का यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस कंगना के इस पोस्ट के जरिये कंगना के भाई को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। कंगना सोशल मीडिया पर सक्रिय रहती हैं और अक्सर अपनी फैमिली की तस्वीरें साझा करती हैं।

वर्कफ़्रंट की बात करें तो कंगना जल्द ही फिल्म तेजस और धाकड़ के अलावा इमरजेंसी में भी नजर आएंगी।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *