बेन स्टोक्स की ऊंगली का पांच महीने के अंतराल पर दूसरी बार हुआ ऑपरेशन
लंदन, 7 अक्टूबर (हि.स.)। इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स की ऊंगली का पांच महीने के अंतराल पर दूसरी बार ऑपरेशन हुआ है। लीड्स में बेन स्टोक्स की ऊंगली का दूसरी बार ऑपरेशन किया गया है। अप्रैल में स्टोक्स की ऊंगली का पहला आपरेशन हुआ था। इस ऑपरेशन के बाद बेन स्टोक्स दिसंबर-जनवरी में खेले जाने वाली एशेज सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।
बता दें कि जुलाई के बाद से बेन स्टोक्स ने क्रिकेट से दूरी बना रखी है। भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले बेन स्टोक्स ने मानसिक स्वास्थ्य का हवाला देकर क्रिकेट से ब्रेक लेने का फैसला किया था। इससे पहले अप्रैल में राजस्थान रॉयल्स की ओर से आईपीएल खेलते हुए बेन स्टोक्स के बाएं हाथ की तर्जनी ऊंगली में फ्रैक्चर हो गया था।
ईसीबी ने एक आधिकारिक बयान में कहा, “अब वह ईसीबी की मेडिकल टीम की देखरेख में अगले चार हफ्तों के लिए पुनर्वास की गहन अवधि से गुजरेगा।”
इंग्लैंड पुरुष क्रिकेट के प्रबंध निदेशक एशले जाइल्स ने कहा, “बेन ने अपनी भावनाओं और भलाई के बारे में खुलकर बात करने के लिए जबरदस्त साहस दिखाया है। हमारा प्राथमिक ध्यान हमेशा हमारे सभी लोगों के मानसिक स्वास्थ्य और कल्याण पर रहा है।”