55 हजार डॉलर के पार पहुंचा बिटकॉइन
नई दिल्ली, 7 अक्टूबर (हि.स.)। क्रिप्टो करेंसी (आभासी मुद्रा) की दुनिया में सबसे पुरानी और सबसे महंगी मुद्रा बिटकॉइन की कीमत एक बार फिर 55 हजार डॉलर के स्तर को पार कर गई है। आज सुबह बिटकॉइन ने 55,063 डॉलर (लगभग 42 लाख 50 हजार रुपये) के स्तर से कारोबार की शुरुआत की है और इसमें लगातार तेजी का रुख बना हुआ है।
क्रिप्टो करेंसी मार्केट के जानकारों के मुताबिक मई और जून के महीने में संस्थागत निवेशकों की बेरुखी और जोरदार बिकवाली के कारण बिटकॉइन समेत ज्यादातर क्रिप्टो करेंसी पर दबाव बढ़ गया था। इसकी वजह से इनकी कीमत में गिरावट का रुख बन गया था, लेकिन पिछले कुछ दिनों के दौरान संस्थागत निवेशकों ने एक बार फिर क्रिप्टो करेंसी के प्रति अपनी दिलचस्पी बढ़ा दी है, जिसकी वजह से बिटकॉइन समेत लगभग हर प्रमुख क्रिप्टो करेंसी की कीमत में तेजी का रुख बन गया है।
आपको बता दें कि संस्थागत निवेशकों की दिलचस्पी की वजह से ही इस साल अप्रैल महीने में बिटकॉइन 65 हजार डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था, लेकिन बाद के दिनों में संस्थागत निवेशकों की ओर से की गई जोरदार बिकवाली तथा चीन सरकार के क्रिप्टो करेंसी को लेकर किए गए प्रतिबंधात्मक एलान के बाद सभी क्रिप्टो करेंसी की कीमत में तेज गिरावट का रुख बन गया था, लेकिन अब स्थिति एक बार फिर बदलती हुई नजर आ रही है।
संस्थागत निवेशकों की दिलचस्पी एक बार फिर क्रिप्टो करेंसी में बढ़ने लगी है, जिसकी वजह से पिछले मंगलवार को ही बिटकॉइन की कीमत 4 सप्ताह के अंतराल के बाद पहली बार 50 हजार डॉलर के स्तर के पार गई थी। अब अगले 2 दिन के कारोबार में ही बिटकॉइन ने तेजी दिखाते हुए 55 हजार डॉलर के स्तर को पार कर लिया है।
बिटकॉइन को पिछले महीने ही 7 सितंबर को अल सल्वाडोर ने वैधानिक मुद्रा (लीगल टेंडर) के रूप में मान्यता दी थी। हालांकि इसके बाद तकनीकी खामियों और अन्य वजहों से बिटकॉइन की कीमत में 15 फीसदी से अधिक की गिरावट भी आ गई थी। इस झटके के बाद संस्थागत निवेशकों की दिलचस्पी ने इस सबसे लोकप्रिय क्रिप्टो करेंसी की मांग एक बार फिर बढ़ा दी है, जिससे बिटकॉइन तेजी का रुख दिखाने लगा है।