सैयद मुश्ताक अली टी-20 टीम का सलेक्शन ट्रायल सात अक्टूबर को

0

बेगूसराय, 06 अक्टूबर (हि.स.)। बिहार क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित किए जाने वाले सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी में भाग लेने वाली बिहार टीम का सलेक्शन ट्रायल सात अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा। इस सलेक्शन ट्रायल में बेगूसराय के नौ खिलाड़ी शामिल होंगे। बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राज नयन ने सैयद मुश्ताक अली टी-20 के सलेक्शन ट्रायल के लिए खिलाड़ियों के नाम की घोषणा बुधवार को की।

बेगूसराय जिला टूर्नामेंट कमेटी के संयोजक के मृत्युंजय कुमार वीरेश ने बताया कि खिलाड़ियों का सलेक्शन ट्रायल सात अक्टूबर को पटना में होगा। सलेक्शन ट्रायल में बेगूसराय जिला से मुरारी कुमार, विक्रांत कुमार सिंह, इम्तियाज आलम, भारत कुमार, सत्येंद्र सिंह, नीरज कुमार, रोहन पांडेय, शशि शेखर एवं रोहन कुमार सिंह शामिल होंगे।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *