धोनी ने आईपीएल के अगले सीजन में भी खेलने की जताई उम्मीद
नई दिल्ली, 6 अक्टूबर (हि.स.)। चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने उम्मीद जताई है कि कि वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अगले सीजन में भी खेलेंगे और चेन्नई में प्रशंसकों के सामने लीग से विदाई
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान 40 वर्षीय धोनी ने इंडिया सीमेंट्स के 75 साल पूरे होने का जश्न मनाने वाले एक कार्यक्रम में कहा कि उन्हें चेन्नई में अपना आखिरी मैच खेलने की उम्मीद है।
धोनी ने वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान प्रशंसकों के साथ बातचीत करते हुए कहा, “जब विदाई की बात आएगी, तब भी आप आ सकते हैं और मुझे सीएसके के लिए खेलते हुए देख सकते हैं और यह मेरी विदाई का खेल हो सकता है। आपको मुझे विदाई देने का मौका मिलेगा। उम्मीद है, हम चेन्नई आएंगे और अपना आखिरी मैच खेलेंगे। वहां पर हम और प्रशंसकों से भी मिल सकते हैं।”
धोनी, जिन्होंने पिछले साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, 2019 के बाद से चेन्नई में नहीं खेले हैं, क्योंकि कैश-रिच लीग का 2020 सीजन यूएई में आयोजित किया गया था और सीएसके ने आईपीएल 2021 के पहले चरण में मैच खेले थे। इससे पहले मुंबई को कोविड-19 के कारण निलंबित कर दिया गया था।