घरेलू युवा प्रतिभाओं को पहचानने की सख्त जरुरत- दीप दासगुप्ता

0

नई दिल्ली, 6 अक्टूबर (हि.स.)। इंडियन प्रीमियर लीग में कई युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता आया है। और कई ऐसे युवा खिलाड़ी रहे हैं, जिन्होंने इस प्लेटफॉर्म के जरिए न सिर्फ सबका दिल जीता है बल्कि भारतीय टीम में भी जगह बनायी है।

पूर्व भारतीय विकेटकीपर रह चुके दीप दासगुप्ता ने अपने आधिकारिक कू हैंडल से एक वीडियो जारी कर कहा है कि आईपीएल का लेवल, इंटरनेशनल लेवल क्रिकेट तक पहुँचने की कगार पर है, और हमारे इंडियन प्लेयर्स इस मुकाम में खरे उतरे हैं। यह कहने में कोई दो राय नहीं हैं कि वे इंटरनेशनल लेवल पर देश का परचम लहराने में कामयाब होंगे। हमारी टीम के प्लेयर्स का टैलेंट वास्तव में सराहनीय है।”

वीडियो में उन्होंने ऋतुराज गायकवाड़ बैटिंग, व्यंकटेश के अद्भुत प्रदर्शन को काफी तारीफ भी की है।

साथ ही उन्होंने कहा है कि आगे आने वाले समय में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को अच्छा टैलेंट खोजने की बहुत ज़रुरत है और इसके लिए वे क्रिकेट क्लब्स या लोकल बॉडीज पर निर्भर नहीं रह सकते हैं।

गुप्ता ने बीसीसीआई को सलाह देते हुए कहा कि अच्छा टैलेंट खोजने के लिए बीसीसीआई को अकादमी कॉन्ट्रैक्ट का गठन करना चाहिए। इस गठन से वे अंडर-18 और अंडर-19 से प्लेयर्स सेलेक्ट कर उनको पूरी ट्रेनिंग देने में सक्षम होंगे और वही प्लेयर्स आगे सिर्फ अपनी जगह टीम में पक्की कर सकेंगे बल्कि पूरी तरह से पहले ही तैयार भी होंगे। इससे ना सिर्फ हम खिलाड़ियों को बैटिंग या बॉलिंग में पक्का कर सकेंगे बल्कि उनको ऑल राउंडर भी बना सकेंगे।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *