उड़ी सेक्टर से 25 करोड़ कीमत की हेरोइन बरामद, पाकिस्तानी तस्कर गिरफ्तार

0

बारामूला, 03 अक्टूबर (हि.स.)। बारामूला जिले के उड़ी सेक्टर से पुलिस ने रविवार को तड़के गश्त के दौरान 6 पैकेट हेरोइन बरामद की है जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 25 करोड़ बताई गई है। इस दौरान पुलिस ने एक पाकिस्तानी तस्कर को भी गिरफ्तार किया है।

एसएसपी बारामूला रईस अहमद भट्ट ने बताया कि पुलिस के जवान उड़ी सेक्टर की सीमा के पास संदिग्ध हलचल देखे जाने के बाद मौके पर पहुंचे और उन्हें वहां से 25 किलो हेरोइन बरामद हुई जिसे सीमा पार से इस ओर फेंका गया था। उन्होंने कहा कि इस दौरान पुलिस ने पाकिस्तान के मनियाना निवासी तस्कर काशी अली पुत्र रहमत अली को भी गिरफ्तार किया है। उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में मामला दर्ज करके पता लगाया जा रहा है कि भारतीय सीमा से इस खेप को किसे उठाना था और आगे उसे कहां पहुंचाना था।

दूसरी तरफ बीएसएफ के डीआईजी भूपिंदर सिंह का कहना है कि 3 अक्टूबर की सुबह लगभग 4: 25 बजे जवानों ने एक ऑपरेशन में 6 पैकेट हेरोइन पकड़ी और एक पाकिस्तानी स्मगलर को राजाताल में गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए व्यक्ति का नाम काशी अली है। इसके पिता का नाम रहमत अली है। ये पाकिस्तान के मनियाना का रहने वाला है। बरामद 6 पैकेट हेरोइन एक पैकेट के अंदर थी। हेरोइन की खेप बरामद होने के बाद उड़ी इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *