डब्ल्यूबीबीएल : मेलबर्न रेनेगेड्स ने जेमिमाह रॉड्रिग्स के साथ किया करार

0

मेलबर्न, 29 सितंबर (हि.स.)। मेलबर्न रेनेगेड्स ने बुधवार को आगामी महिला बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) के लिए भारतीय बल्लेबाज जेमिमाह रॉड्रिग्स के साथ करार किया है।

21 वर्षीय जेमिमाह ने द हंड्रेड टूर्नामेंट में 150 से ऊपर की स्ट्राइक रेट से 249 रन बनाए थे और वह टूर्नामेंट की दूसरी सर्वाधिक रन-स्कोरर थी।

रॉड्रिग्स पहले से ही दुनिया में 13वें नंबर की टी20 बल्लेबाज हैं और 68 मैचों में उन्होंने भारत का प्रतिनिधित्व किया है। वह डब्ल्यूबीबीएल के अपने पहले मैच की प्रतीक्षा कर रही हैं।

रॉड्रिग्स ने एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा, “मैं अभी यहां आकर और रेनेगेड्स का हिस्सा बनने के लिए बहुत उत्साहित हूं। मुझे लगता है कि मेरे लिए, यहां पर मुख्य लक्ष्य सिर्फ अच्छा क्रिकेट खेलना है।”

उन्होंने कहा,” मेरा लक्ष्य हर बार मैदान पर अपना 100 प्रतिशत देना है … मैं रेनगेड्स के लिए खेलने को लेकर बहुत उत्साहित हूं।”

डब्ल्यूबीबीएल के मुख्य कोच साइमन हेल्मोट का मानना है कि रॉड्रिक्स रेनेगेड्स के लिए बड़ा प्रभाव डाल सकती हैं।

हेल्मोट ने कहा, “जेमिमाह एक बेहद प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ी हैं, जो पहले से ही 21 साल की उम्र में विश्व मंच पर अपनी पहचान बना चुकी हैं।”

रोड्रिग्स ऑस्ट्रेलिया-भारत श्रृंखला के समापन के बाद होबार्ट में रेनेगेड्स टीम के साथ जुड़ेंगी।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *