कोविड प्रतिबंधों के चलते सिंगापुर की जनसंख्या में भारी गिरावट
सिंगापुर, 29 सितंबर (हि.स.)। कोविड यात्रा प्रतिबंधों के चलते सिंगापुर की कुल आबादी में भारी गिरावट देखने को मिली है। रिपोर्ट के अनुसार सिंगापुर की कुल आबादी इस साल जून में 4.1 फीसदी घटकर 50.45 लाख रह गई। माना जा रहा है कि कोविड-19 यात्रा प्रतिबंधों के बीच अनिवासियों की संख्या में गिरावट का मुख्य कारण है। मंगलवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, सरकार द्वारा 1970 में इस तरह के आंकड़े एकत्र करना शुरू करने के बाद से यह सबसे तेज गिरावट है।
वैश्विक कोरोना महामारी के बीच सिंगापुर में अनिवासी आबादी में गिरावट अनिश्चित आर्थिक माहौल और कोविड-19 के कारण यात्रा प्रतिबंधों के चलते विदेशी रोजगार में कमी होना है। वार्षिक जनसंख्या के आंकड़े प्रकाशित करने वाले राष्ट्रीय आबादी और प्रतिभा विभाग ने कहा कि 1970 में सरकार द्वारा ऐसे आंकड़े एकत्र करना शुरू करने के बाद से दोनों नागरिक और स्थायी निवासी (पीआर) आबादी में साल दर साल गिरावट आती गई।
जानकारी के मुताबिक विशेष रूप से, नागरिकों की संख्या 0.7 फीसदी गिरकर 35 लाख हो गई, जबकि स्थायी निवासी संख्या 6.2 फीसदी गिरकर 4,90,000 हो गई। राष्ट्रीय आबादी और प्रतिभा विभाग ने कहा कि वैश्विक महामारी के दौरान यात्रा प्रतिबंध 2021 में नागरिकों और स्थायी निवासी की संख्या को प्रभावित करने वाला मुख्य कारक रहा क्योंकि ज्यादा नागरिक और स्थायी निवासी लगातार 12 माह या ज्यादा वक्त तक विदेशों में रह रहे हैं जिन्हें निवासी जनसंख्या का हिस्सा नहीं माना गया। अनिवासी आबादी में 10.7 फीसदी की सबसे बड़ी गिरावट देखी गई और यह 14.7 लाख तक पहुंच गई।