केन्द्र ने कोविड दिशा-निर्देश 31 अक्टूबर तक बढ़ाए, त्योहारों में अनुपालन पर विशेष जोर देने का कहा

0

नई दिल्ली, 28 सितम्बर (हि.स.)। केंद्र सरकार ने मंगलवार को कोविड-19 से जुड़े दिशानिर्देशों को 31 अक्टूबर तक बढ़ा दिया है। कुछ राज्य में स्थानीय स्तर पर लगातार कोविड के मामले सामने आ रहे हैं।

राज्यों के मुख्य सचिवों को लिखे पत्र में केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने चेताया है कि कोविड-19 उचित व्यवहार का पालन आने वाले त्योहारों के दौरान सख्ती के साथ कराया जाए। ऐसा नहीं करने पर कोविड-19 मामले फिर से बढ़ सकते हैं।

उन्होंने कहा कि कोविड के लगातार घटते मामलों के बीच यह जरूरी है कि त्योहारों के दौरान सावधानी, सुरक्षा और कोविड उचित व्यवहार बनाए रखने के लिए दिशानिर्देशों को लागू कराया जाए। भल्ला ने कहा कि कोविड-19 मामलों में संक्रमित और मरीजों के मामलों की संख्या निरंतर कम हो रही है लेकिन राज्यों में स्थानीय स्तर पर इसके मामले अब भी बने हुए हैं और यह अभी भी सार्वजनिक स्वास्थ्य की एक बड़ी चुनौती है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *