अमरनाथ यात्रा को सुगम बनाने की योजना पर हो रहा विचार: गडकरी

0

बालटाल/जम्मू कश्मीर, 28 सितम्बर (हि. स.)। केंद्र सरकार अमरनाथ यात्रा को सुगम बनाने की तैयारी में जुट गई है। बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को यात्रा में होने वाली परेशानियों को दूर करने के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन और राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को बालटाल से अमरनाथ गुफा तक के मार्ग का हवाई सर्वेक्षण भी किया।

गडकरी ने एक प्रेस कांफ्रेंस को सम्बोधित करते हुए कहा कि उन्होंने आज अमरनाथ यात्रा के मार्ग का सर्वेक्षण किया है। इस यात्रा मार्ग को सुगम बनाने के लिये उनका मंत्रालय काफी गम्भीरता से विचार कर रहा है।

गडकरी ने कहा कि हवाई सर्वेक्षण के बाद उन्होंने नेशनल हाइवे इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड (एनएचआईडीसीएल) के प्रमुख गुरमीत सिंह कम्बो को कहा है कि वह अमरनाथ यात्रा मार्ग को सुगम बनाने के लिये कार्ययोजना तैयार करें।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार जम्मू कश्मीर और लद्दाख की सामाजिक, आर्थिक प्रगति के लिये गम्भीर है। इसके लिये इन क्षेत्रों में केंद्रीय परियोजनाओं के जरिये विकास की गति को तेज किया जा रहा है।

गडकरी ने श्रीनगर को लेह, लद्दाख़ से जोड़ने वाली जोजिला सुरंग के निर्माण कार्य की प्रगति का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जोजिला एशिया की सबसे लंबी और दुनिया की सबसे ऊंची सुरंग होगी। उन्होंने कहा कि भविष्य में यह सुरंग जम्मू कश्मीर, लद्दाख़ की जीवनरेखा बनेगी। वाई (y) दिशा में बनी इस सुरंग से पूरे वर्ष वाहनों का आवागमन रहेगा। इससे आर्थिक प्रगति का मार्ग भी सशक्त होगा। साथ ही देश के लिए सामरिक दृष्टि से भी यह सुरंग महत्वपूर्ण साबित होगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *