भारत के खिलाफ पिंक टेस्ट व टी 20 मैचों की श्रृंखला से बाहर हुईं राचेल हेन्स

0

क्वींसलैंड, 28 सितंबर (हि.स.)। ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की बल्लेबाज राचेल हेन्स भारत के खिलाफ आगामी गुलाबी गेंद टेस्ट और तीन टी 20 मैचों की श्रृंखला से बाहर हो गई हैं।

भारत के खिलाफ रविवार को खेले गए तीसरे एकदिवसीय मैच के दौरान हेन्स को दाहिने हैमस्ट्रिंग में चोट लग गई थी,जिसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम की गेंदबाजी के दौरान उन्हें मैदान छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा था।

ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच मैथ्यू मॉट ने कहा, “दुर्भाग्य से उसकी हैमस्ट्रिंग अच्छी नहीं है। उनकी स्थिती ठीक नहीं है। जाहिर है इसके बाद वह पिंक टेस्ट मैच और टी-20 श्रृंखला में हिस्सा नहीं लेंगी। वह हमारी टीम की एक प्रमुख सदस्य है इसलिए इस मुश्किल घड़ी में हम उनके साथ हैं।”

हेन्स के चोटिल होने के बाद बेथ मूनी के एलिसा हीली के साथ पारी की शुरुआत करने की संभावना है।

दोनों टीमें इस प्रकार है-

ऑस्ट्रेलियाई टीम: मेग लैनिंग (कप्तान), डार्सी ब्राउन, मैटलन ब्राउन, स्टेला कैंपबेल, निकोला केरी, हन्ना डार्लिंगटन, एशले गार्डनर, एलिसा हीली, ताहलिया मैकग्राथ, सोफी मोलिनक्स, बेथ मूनी, एलिसे पेरी, जॉर्जिया रेडमेने, मौली स्ट्रानो, एनाबेल सदरलैंड, तायला व्लामिनक और जॉर्जिया वेयरहैम।

भारतीय टीम: मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर (उपकप्तान), स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, पूनम राउत, जेमिमाह रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, यास्तिका भाटिया, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), शिखा पांडे, झूलन गोस्वामी , मेघना सिंह, पूजा वस्त्रकार, राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव, ऋचा घोष, एकता बिष्ट।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *