आईपीएल : मुंबई के खिलाफ मैच से पहले मोहम्मद शमी बने कुक, खिलाई गेंदों की बिरयानी

0

नई दिल्ली, 28 सितंबर (हि.स.)। भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी सोशल मीडिया के माध्यम से अपने फैंस से हमेशा जुड़े रहते हैं। उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया माइक्रोब्लॉगिंग एप “कू” के माध्यम से बेहद दिलचस्प पिक्चर शेयर की है, जिसका कैप्शन उन्होंने दिया है ‘बिरयानी हाउस’।

शमी इस पिक्चर में एक कुक की वेशभूषा में नज़र आ रहे हैं, और उनके हाथों में एक प्लेट है, जिसमें ढेर सारी गेंदें दिखाई दे रही हैं। उनके पीछे दीवार पर एक बैनर भी नज़र आ रहा है, जिस पर ‘शमी बिरयानी सेंटर’ लिखा हुआ है। वहीं, इसका मेन्यू भी बेहद दिलचस्प नज़र आ रहा है। इसमें टुडेज़ स्पेशल में डॉट-बॉल बिरयानी, इनस्विंगिंग यॉर्कर और स्पीड बाउंस डिशेज़ हैं।

प्रशंसकों को उम्मीद है कि मुंबई के बल्लेबाजों को शमी इन्हीं गेंदों की बिरयानी खिलाएंगे। अपने टेस्ट करियर में शमी ने कुल 54 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 195 विकेट गिराए हैं। वहीं आईपीएल में उन्होंने अब तक 75 मैच खेले हैं और 73 विकेट्स गिराए हैं।

आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के दूसरे डबल हेडर के बाद पॉइंट टेबल में काफी बदलाव हुए हैं। दूसरे डबल हेडर के पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स पर 2 विकेट से जीत हासिल की। इस जीत के साथ ही एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स 10 मैच में कुल 16 अंकों के साथ अंकतालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है। वहीं, रन रेट में मामूली अंतर से दिल्ली कैपिटल्स दूसरे नंबर पर है। दिल्ली के भी 16 अंक ही हैं। दूसरे मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस पर 54 रन से बड़ी जीत हासिल की है।

अंकतालिका में शुरुआती 3 स्थानों पर चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का स्थान लगभग तय माना जा रहा है। लेकिन असली मुकाबला चौथे पायदान पर नजर आ सकता है, जिस दौड़ में कोलकाता, पंजाब किंग्स, राजस्थान और मुंबई शामिल हैं। चारों टीमों के 8-8 अंक हैं। चौथे स्थान पर फिलहाल कोलकाता है। इसके बाद पंजाब, राजस्थान और मुंबई इंडियंस है। यह देखना दिलचस्प होगा कि मुंबई आखिरी मुकाबले तक बाकियों को पीछे छोड़ कैसे अपनी जगह बनाती है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *