आईएएस इफ्तिखारुद्दीन ने पढ़ाया इस्लामिक कट्टरता का पाठ, शासन ने लिया संज्ञान

0

 तत्कालीन मंडलायुक्त ने अपने सरकारी आवास पर धर्मगुरुओं के साथ की थी बैठक



कानपुर, 28 सितम्बर (हि.स.)। देश के सामने धर्मांतरण एक बड़ी चुनौती है। इन दिनों राजनीतिक गलियारों तथा समाज के बीच एक प्रमुख मुद्दा बना हुआ है। ऐसे में कानपुर में तैनात रहे सीनियर आईएएस अधिकारी का एक वायरल वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है। वायरल वीडियो में तत्कालीन मंडलायुक्त इफ्तिखारुद्दीन अपने सरकारी आवास में धर्म गुरुओं के साथ बैठक कर इस्लामिक कट्टरता का पाठ पढ़ा रहे हैं।

दूसरे वक्ता इस्लाम का महत्व बताते हुए धर्मांतरण के फायदे गिना रहा है और धर्मांतरण किये हुए व्यक्ति की बातों का जिक्र कर इस्लाम को श्रेष्ठ बता रहा है। मामले को लेकर शासन ने संज्ञान लिया है और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि गंभीरता से मामले की जांच कराई जाएगी।

वरिष्ठ आईएएस अधिकारी इफ्तिखारुद्दीन कई वर्षों तक कानपुर में मंडलायुक्त के पद पर कार्यरत रहें। सोमवार को उनका एक वीडियो वायरल हो गया। यह वीडियो उस समय का है जब अपने सरकारी आवास पर इस्लामिक धर्म गुरुओं के साथ बैठक कर रहे थे। आईएएस वहां बैठे लोगों को इस्लामिक कट्टरता का पाठ पढ़ाते हुए कह रहे हैं कि ‘ऐलान करो दुनिया के इंसानों से की अल्लाह की बादशाहत और निजामियत पूरी दुनिया में कायम करनी है। इस्लाम धर्म अपनाने के फायदे भी गिना रहे हैं।’ वहीं एक वक्ता कई मनगढंत कहानियां भी सुना रहा है। वह बताता है कि इस्लाम में बहन-बेटियों को जलाया नहीं जाता। अल्लाह ने हमें उत्तर प्रदेश के तौर पर ऐसा सेंटर दिया है, जहां से पूरे देश और दुनिया में काम कर सकते हैं।

इसलिए कबूल किया इस्लाम

वायरल वीडियो में एक इस्लामिक वक्ता बैठक में लोगों को एक कहानी सुना रहा है। वह कहता है कि पिछले दिनों पंजाब के एक भाई ने इस्लाम कुबूल किया, तो मैंने उनसे कहा कि तुमने इस्लाम क्यों कबूल किया। इस पर उसने कहा कि बहन की मौत के कारण इस्लाम कबूल किया है। जब बहन को मरने पर जलाया गया, तो कपड़ा जल गया। वह निर्वस्त्र हो गई। सब देख रहे थे। मुझे बहुत शर्म आई। मैं वहां से निकल गया और फिर मैंने सोचा कि आज तो मेरी बहन को लोग देख रहे हैं, मेरी बेटी भी है। कल उसको भी लोग देखेंगे। मरने के बाद वह भी ऐसे ही जलेगी। फिर मेरे दिल में आया कि इस्लाम से अच्छा कोई धर्म नहीं है। मुझे कुबूल कर लेना चाहिए।

गंभीरता से होगी जांच

वायरल वीडियो को लेकर मठ मंदिर समन्वय समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष भूपेश अवस्थी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ट्वीट कर शिकायत की है। वहीं शहर आये उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से जब मीडिया ने वायरल वीडियो पर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि यह एक गंभीर मामला है। अगर ऐसा कुछ है तो उसको गंभीरता से लिया जाएगा।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *