जनवरी में क्रीड़ा भारती आयोजित करेगी क्रीडा महोत्सव, 12 खेलों का होगा आयोजन

0

बेगूसराय, 27 सितम्बर (हि.स.)। खेल और खिलाड़ियों के विकास को समर्पित राष्ट्रीय संगठन क्रीड़ा भारती का सदस्यता अभियान बेगूसराय में शुरू हो गया। जिला मुख्यालय के आरएसएस कार्यालय में आयोजित बैठक में विभिन्न प्रकार की खेल प्रतियोगिता के बाद जिला सम्मेलन सह सम्मान समारोह समेत आगामी विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करने के साथ सदस्यता अभियान की शुरुआत की गई।

जिला मंत्री रणधीर कुमार ने बताया कि आगामी 15 से 30 जनवरी के बीच जिले में क्रीड़ा भारती द्वारा 12 खेलों का क्रीडा महोत्सव आयोजित किया जाएगा। जिसमें फुटबॉल, वॉलीबॉल, बॉल बैडमिंटन, कबड्डी, हैंडबॉल, कुश्ती, भारोत्तोलन, खो-खो, शतरंज, तैराकी, बैडमिंटन एवं लंबी दौड़ प्रतियोगिता में बालक एवं बालिका की टीम भाग लेगी। खेल आयोजन के बाद एक से दस जनवरी के बीच जिला सम्मेलन-सह-खिलाड़ी सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। जिसमें संगठन से जुड़े प्रांत एवं राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारी भाग लेंगे। सदस्यता अभियान शुरू किया गया, जिले में कम से कम पांच सौ सदस्य बनाने का लक्ष्य तय किया गया। संगठन विस्तार एवं खेलों के आयोजन को लेकर जिला टीम से विभिन्न प्रखंडों के संयोजक बनाए गए हैं। संगठन का प्रयास है कि प्रत्येक प्रखंड में अधिक से अधिक सदस्य बनाते हुए खिलाड़ी एवं खेलप्रेमियों को संगठन से जोड़ा जाए। अगली बैठक में क्रीडा महोत्सव के लिए अलग-अलग खेल के अनुसार स्थल एवं संयोजक तय किए जाएंंगे।

रणधीर कुमार ने बताया कि क्रीड़ा भारती का प्रयास है ग्रामीण स्तर से वैसे खिलाड़ियों को संघ संगठन से जोड़ा जाए, जिन्हें कहीं मंच नहीं मिल पाता है। ग्रामीण क्षेत्रों में बहुत सारी प्रतिभाएं छुपी हुई है, सभी प्रखंडों में सदस्यता अभियान के माध्यम से संगठन खड़ा किया जाएगा, ताकि वहां से खिलाड़ियों को जिला एवं राज्य स्तर तक प्रतिभा दिखाने का अवसर मिल सके। इस अवसर पर जिला खेल संयोजक विश्वजीत कुमार ने सदस्यता ग्रहण करते हुए कहा कि कुछ ही समय में क्रीड़ा भारती ने जिले में खेल-खिलाड़ियों के बीच अपनी अलग पहचान कायम की है। विभिन्न खेलों के खिलाड़ी एवं खेल प्रेमी संगठन से जुड़ रहे हैं, आने वाले समय में बड़े आयोजन के द्वारा क्रीड़ा भारती एक लंबी लकीर खींचने का कार्य करेगी। भामाशाह उप नगर के कार्यवाह बुसु के राष्ट्रीय खिलाड़ी राज कुमार ने कहा कि क्रीड़ा भारती राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का एक अनुपम अनुसांगिक संगठन है, जो खेल-खिलाड़ी एवं युवाओं के बीच कार्य कर उनके चरित्र एवं व्यक्तित्व का निर्माण करते हुए अनुशासित एवं कुशल खिलाड़ी का निर्माण कर रही है। क्रीड़ा भारती के उपाध्यक्ष-सह-कबड्डी के राष्ट्रीय खिलाड़ी बबीता कुमारी एवं बॉल बैडमिंटन के राष्ट्रीय कोच विकास कुमार ने कहा कि संगठन का प्रयास है कि खेल के माध्यम से आधी आबादी (महिलाओं) को भी जोड़ने का कार्य किया जाए, ताकि संगठन का समग्र रूप से विकास हो सके।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *