हॉकी इंडिया सब जूनियर पुरुष अकादमी राष्ट्रीय चैम्पियनशिप का आयोजन 4 अक्टूबर से

0

नई दिल्ली , 27 सितंबर (हि.स.)। हॉकी इंडिया सब जूनियर पुरुष अकादमी राष्ट्रीय चैम्पियनशिप 2021 की शुरूआत भोपाल, मध्य प्रदेश में 4 अक्टूबर से हो रही है। यह टूर्नामेंट युवा हॉकी खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने और चयनकर्ताओं को प्रभावित करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा। इस प्रतियोगिता में 24 टीमें और 450 से अधिक खिलाड़ी व कोच हिस्सा लेंगे।

छह दिन के पूल मैच के बाद क्वार्टर फाइनल 10 अक्टूबर को, सेमीफाइनल 12 अक्टूबर को जबकि पदक मैच 13 अक्टूबर को खेले जाएंगे।

मध्य प्रदेश सरकार ने एक सफल टूर्नामेंट की मेजबानी करने और एथलीटों को प्रतिस्पर्धा के लिए एक सुरक्षित वातावरण प्रदान करने की तैयारी में कोई कसर नहीं छोड़ी है।

यशोधरा राजे सिंधिया (मंत्री, खेल और युवा कल्याण, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास और रोजगार विभाग) ने एक बयान में कहा, “हमें बहुत खुशी है कि हॉकी इंडिया ने हमें पहली हॉकी इंडिया सब जूनियर पुरुष अकादमी राष्ट्रीय चैम्पियनशिप की मेजबानी करने का अवसर दिया है।”

उन्होंने कहा, “टोक्यो ओलंपिक में भारतीय पुरुष और महिला हॉकी टीमों की सफलता के बाद, मध्य प्रदेश में हॉकी में जबरदस्त रुचि रही है और हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि सभी भाग लेने वाली टीमों को यहां प्रतिस्पर्धा करने का सबसे अच्छा अनुभव हो। भोपाल में इस तरह के प्रतिष्ठित टूर्नामेंट होने निश्चित रूप से रुचि बढ़ेगी और अधिक युवाओं को इस खेल को अपनाने के लिए प्रेरित करेगी।”

उन्होंने आगे जोर देकर कहा,”हॉकी इंडिया एसओपी के अलावा, हम स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार के साथ-साथ मध्य प्रदेश सरकार के दिशानिर्देशों का पालन करेंगे। हम एक सफल आयोजन की उम्मीद करते हैं।”

बता दें कि हॉकी इंडिया द्वारा निर्धारित कई एसओपी के अलावा, सभी एथलीटों और अधिकारियों के पास अपने मोबाइल पर आरोग्य सेतु ऐप होना चाहिए। उन्हें मैदान पर एथलीटों को छोड़कर सभी स्थानों पर शारीरिक दूरी के उपायों का भी पालन करना होगा। एमएचए और संबंधित राज्य सरकार द्वारा जारी प्रोटोकॉल के कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए आयोजन समिति द्वारा एक कोविड -19 टास्क फोर्स का भी गठन किया जाएगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *