दिलजीत दोसांझ और शहनाज गिल की फिल्म ‘हौसला रख’ का मजेदार ट्रेलर रिलीज

0

अभिनेता, सिंगर दिलजीत दोसांझ और ‘बिग बॉस 13 ‘ की कंटेस्टेंट रह चुकी शहनाज गिल की आगामी फिल्म ‘हौसला रख’ का ट्रेलर सोमवार को रिलीज हो गया। फिल्म के इस ट्रेलर को दिलजीत दोसांझ ने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ साझा किया है।

फिल्म का ट्रेलर काफी मजेदार है। दिलजीत दोसांझ ने कॉमेडी का खूब तड़का लगाया है। वहीं, शहनाज भी दमदार रोल में हैं। ट्रेलर में सोनम बाजवा काफी ग्लैमरस अवतार में नजर आ रही हैं। ट्रेलर में दिखाया गया है कि शहनाज, दिलजीत के बच्चे की मां बन जाती हैं, लेकिन वह बच्चा दिलजीत को सौंपकर चली जाती हैं। इसके बाद दिलजीत कड़ी मशक्कत के बाद बेटे को पालते हैं। उनकी लाइफ में एक लड़की की एंट्री होती है, लेकिन तभी शहनाज भी वापस लौट आती हैं। अब आगे क्या ट्विस्ट है, ये तो फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा।

बहरहाल, फैंस फिल्म के इस ट्रेलर को काफी पसंद कर रहे हैं और इसके साथ ही सोशल मीडिया के जरिये शहनाज गिल का हौसला भी बढ़ा रहे हैं। सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद फैंस शहनाज की एक झलक के लिए तरस गए थे। भले ही स्क्रीन पर, लेकिन वो उन्हें देखने के लिए बेताब थे ।’सिडनाज’ के फैंस सोशल मीडिया के जरिए शहनाज को हिम्मत बंधा रहे हैं और आगे बढ़ने के लिए उनका पूरा साथ दे रहे हैं। फिल्म हौसला रख इस साल 15 अक्टूबर को वर्ल्ड वाइड रिलीज होगी। दिलजीत और शहनाज की इस पंजाबी फिल्म का निर्देशन अमरजीत सिंह ने किया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *