कंगना रनौत को आई बचपन की याद

0

बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत ने अपने बचपन की यादों को ताजा करते हुए बचपन की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर साझा की हैं। कंगना ने एक के बाद एक अपनी दो तस्वीरों को फैंस के साझा किया है। इन तस्वीरों में से एक तस्वीर में कंगना कटे हुए बाल, स्कूल ड्रेस, और प्यारी सी स्माइल के साथ बहुत क्यूट नजर आ रही हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए कंगना ने लिखा-‘घाटी में मॉल स्कूल जिसे हिल व्यू कहा जाता है … वर्ष 1998 हिमाचल प्रदेश’

वहीं दूसरी तस्वीर में कंगना एक बच्चे के साथ माता रानी के मंदिर के अंदर नजर आ रही हैं। तस्वीर में कंगना पिंक कलर का लहंगा पहने हैं और एक छोटी सी पोनी टेल बनाई है। कंगना ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, मुझे एक और तस्वीर मिली, स्कूल पिकनिक से टैंपल तक का सफर।’

कंगना की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। अपने बेबाक बयानों के कारण चर्चा में रहने वाली कंगना रनौत इन दिनों बॉलीवुड की सबसे व्यस्ततम अभिनेत्रियों में से एक हैं। हाल ही कंगना की फिल्म थलाइवी रिलीज हुई है। इस फिल्म में उनके अभिनय को काफी पसंद किया जा रहा है। कंगना जल्द ही सर्वेश मेवाड़ की फिल्म ‘तेजस’ में पायलट की भूमिका में और रजनीश घई की फिल्म ‘धाकड़’ में एक्शन अवतार में नजर आएंगी। इसके अलावा कंगना फिल्म ‘मणिकर्णिका रिटर्न्स: द लीजेंड ऑफ दिद्दा’ और ‘इमरजेंसी’ में भी नजर आएंगी।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *