एमटीवी लव स्कूल फेम जगनूर अनेजा का निधन
सिद्धार्थ शुक्ला के बाद एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक और युवा सितारे एमटीवी लव स्कूल फेम जगनूर अनेजा के निधन की खबर सामने आई है, जिससे फैंस सदमे में हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार जगनूर अनेजा का निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ है। हाल ही में मिस्र घूमने गए हुए थे और वहां से लगातार अपने इस ट्रिप की वीडियो और तस्वीरें शेयर कर रहे थे। पिरामिडों संग पोज देते हुए अपने रील वीडियो पर जगनूर ने कैप्शन लिखा था- एक सपना सच हुआ जब मैंने गीजा के महान पिरामिडों को देखा। मेरी बकेट लिस्ट में एक विश पूरी हुई। किसी को क्या मालूम था कि जगनूर की ये आखिरी ट्रिप होगी। उनके बाकी के सपने हमेशा के लिए अधूरे रह जाएंगे। जगनूर से निधन की खबर जानकर उनके तमाम चाहने वाले सदमे में हैं।
टेलीविजन अभिनेता करण सिंह छाबरा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर जगनूर की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा-‘ ‘मुझे नहीं पता क्या हुआ…इतने जवान और फिट..फिर भी ये कार्डियक अरेस्ट जिंदगियां ले रहा है। जगनूर अनेजा इतने क्लोज फ्रेंड नहीं थे, लेकिन फिर भी जब कभी वो मिलता था, काफी हंसमुख था।’ जगनूर ने एमटीवी लव स्कूल फेम के पहले और दूसरे सीजन में हिस्सा लिया था और काफी प्रसिद्धि हासिल की थी।
जगनूर अनेजा के निधन की खबर सामने आते ही मनोरंजन जगत में शोक की लहर फ़ैल गई है। किसी के लिए भी इस बात पर यकीन करना मुश्किल है कि जगनेर अब नहीं रहे।