कोलकाता में बारिश से जनजीवन बेहाल

0

कोलकाता, 21 सितंबर (हि.स.)। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के अन्य इलाकों में मंगलवार सुबह भी मूसलाधार बारिश का सिलसिला जारी रहा। इसके पहले रविवार रात से शुरू हुई भारी बारिश सोमवार को भी दिनभर जारी थी। इसकी वजह से कोलकाता के अधिकतर इलाकों में घुटनों तक पानी जमा हुआ है।

मंगलवार सुबह भी जारी बारिश ने हालात को और अधिक बिगाड़ना शुरू कर दिया है। बड़ाबाजार और खिदिरपुर सोमवार को ही जलमग्न हो गया था। उसके बाद मंगलवार सुबह से भारी बारिश ने यहां हालात को और अधिक विकट बना दिया है।

हाल यह है कि अधिकतर इलाकों में लोगों के घरों-दुकानों में पानी घुस रहा है। बारिश के पानी के साथ गंदगी का अंबार बह कर एक जगह से दूसरी जगह पहुंच रहा है। इसकी वजह से लोग काफी परेशानी में पड़े हुए हैं। मौसम विभाग ने बताया है कि मंगलवार रात को बारिश कम हो सकती है। हालांकि मौसमी अक्ष रेखा भी जस की तस बनी हुई है, जिसके कारण बुधवार को भी बारिश के आसार हैं।

अलीपुर स्थित मौसम विभाग के क्षेत्रीय मुख्यालय ने बताया है कि राजधानी कोलकाता में सुबह 6:00 बजे तक 84.9 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है, जो काफी है। सोमवार को सुबह 8:30 बजे तक 142 मिलीमीटर बारिश हुई थी और मंगलवार को भी सुबह से मूसलाधार बारिश ने इस बात के संकेत दिए हैं कि ज भी लोगों को परेशानियों से राहत मिलने वाली नहीं है। मौसम विभाग ने स्पष्ट किया है कि बारिश ने पिछले 13 सालों का रिकॉर्ड तोड़ा है। इसके कारण अधिकतम तापमान सामान्य से सात डिग्री नीचे गिरकर 26.2 डिग्री सेल्सियस पर जा पहुंचा। भारी बारिश की वजह से कोलकाता के सेंट्रल एवेन्यू, खिदिरपुर, दमदम, कांकुड़गाछी जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में यातायात को बंद कर दिया गया है। कोलकाता रेलवे स्टेशन भी पानी में डूब चुका है, जिस कारण ट्रेनों को रद्द करना पड़ा है। एयरपोर्ट के रनवे पर भी पानी भर गया है और कई फ्लाइट्स को कैंसिल कर दिया गया है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *