मुंबई, 19 सितंबर(हि.स.)। महाराष्ट्र के आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) ने ठाणे जिले के मुंब्रा इलाके से शनिवार रात को एक और संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार किया है। एटीएस ने अभी उसकी पहचान उजागर नहीं की है, लेकिन सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार आतंकी का नाम इमरान है। एटीएस की टीम उससे पूछताछ कर रही है।
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मंगलवार को पाकिस्तान प्रायोजित आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए 6 संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया था। इनमें एक जान मोहम्मद शेख उर्फ समीर कालिया मुंबई के धारावी में रहता था। जान मोहम्मद से मिली जानकारी के आधार पर शुक्रवार को महाराष्ट्र एटीएस ने मुंबई के जोगेश्वरी इलाके से जाकिर हुसैन शेख को गिरफ्तार किया था। जाकिर (45 वर्ष) को स्पेशल कोर्ट ने 20 सितंबर तक एटीएस की हिरासत में भेज दिया है।
एटीएस सूत्रों के मुताबिक मुंबई में जाकिर हुसैन के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के तहत एक अलग प्राथमिकी दर्ज की गई है। एटीएस ने जाकिर से मिली जानकारी के आधार पर मुंब्रा इलाके से इमरान नाम के एक और संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार किया है। एटीएस ने पकड़े गए संदिग्ध आतंकी के बारे में अधिकृत जानकारी नहीं दी है, लेकिन सूत्रों ने उसका नाम इमरान बताया है।
महाराष्ट्र एटीएस को पूछताछ में पता चला है कि जाकिर हुसैन पाकिस्तान के अंथोनी नामक आतंकी के संपर्क में था। हालांकि जाकिर हुसैन को जान मोहम्मद ने बम विस्फोट करने के लिए टारगेट दिया था और उसके लिए हथियार का बंदोबस्त करने की जिम्मेदारी दी थी। जाकिर इस काम के लिए इमरान की मदद ले रहा था।
पूछताछ में जाकिर ने यह खुलासा किया कि उसका भाई शाकिर पाकिस्तान में मौजूद है। जाकिर ने पूछताछ के दौरान एक और शख्स के बारे में भी एजेंसियों को बताया। उसने यह बताया कि वह उसे चाचा कहता है। इसी शख्स और जान मोहम्मद के जरिये वह डी कंपनी के संपर्क में आया था। जांच एजेंसियां अब इस चाचा की पहचान करने में भी जुटी हैं कि आखिरकार यह चाचा है कौन? डी कंपनी का गुर्गा या फिर आईएसआई का कोई अधिकारी? हालांकि अबतक की जानकारी में यह बताया जा रहा है कि चाचा कहे जाने वाला यह शख्स आईएसआई का अधिकारी या फिर उसके नेटवर्क में हो सकता है।
अब तक नौ संदिग्ध गिरफ्तार
इस मॉड्यूल के अब तक नौ संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार हो चुके हैं। इनमें ज़ीशान कमर, मोहम्मद आमिर जावेद, जान मोहम्मद शेख उर्फ समीर कालिया, मूलचंद उर्फ लाला, मोहम्मद अबू बकर, ओसामा उर्फ सामी, हुमैद-उर-रहमान, मुंबई के जोगेश्वरी से गिरफ्तार जाकिर हुसैन और मुंब्रा से गिरफ्तार इमरान है। इन संदिग्धों को खुफिया इनपुट के आधार पर एक साथ कई राज्यों में छापेमारी कर दबोचा गया। इसमें सबसे पहले जान मोहम्मद को राजस्थान के कोटा से ट्रेन में उस वक्त दबोचा गया जब वह दिल्ली जा रहा था। वहीं ओसामा को दिल्ली के ओखला से, मोहम्मद अबू को दिल्ली के सराय काले खां से और जीशान को प्रयागराज से गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा मोहम्मद आमिर जावेद को लखनऊ से और मूलचंद उर्फ साजू उर्फ लाला को रायबरेली से पकड़ा गया था, जबकि शुक्रवार को ओसामा के चाचा हुमैद-उर-रहमान को प्रयागराज से गिरफ्तार किया गया।