पीसीए के ट्रायल में अंश पाण्डेय व जय तिवारी ने मारी बाजी

0

लखनऊ, 19 सितम्बर (हि.स.)। आगामी लखनऊ साइकिलिंग टीम चयन प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पैडलयात्री साइकिलिंग एसोसिएशन (पीसीए) के खिलाड़ियों का चयन किया गया। पीसीए द्वारा माउंटेन बाइक साइकिलिंग वर्ग में आयोजित किए गए चयन में जूनियर ग्रुप में टाइम ट्रायल व मास क्रास कंट्री में अंश पाण्डेय ने अव्वल रहते हुए अपना दबदबा कायम किया। दूसरी ओर जय तिवारी ने सीनियर ग्रुप के टाइम ट्रायल में पहला स्थान हासिल किया।

दूसरी ओर सीनियर महिला ग्रुप के टाइम ट्रायल में रिया राय चयनित हुई। पीसीए के सचिव आनंद किशोर पाण्डेय के अनुसार आज चयन के लिए जूनियर व ईलीट (सीनियर) वर्ग की स्पर्धाएं हुई जिसके माध्यम से चयनित खिलाड़ी लखनऊ जिला साइकिलिंग टीम चयन प्रतियोगिता में भाग लेंगे। आज चयन के दौरान राजेश वर्मा, वैभव रस्तोगी मनोज सिंह सहित अभिषेक सिंह, शिखर खन्ना, सुयश त्रिवेदी भी मौजूद रहे।

पीसीए साइकिलिंग ट्रायल

जूनियर ग्रुप (टाइम ट्रायल):- प्रथम: अंश पाण्डेय (07:43.35), द्वितीय: अमृतांश (07:45.83), तृतीय: वासु अग्रवाल (08:13.40)

जूनियर ग्रुप मास क्रास कंट्रीः- प्रथम: अंश पाण्डेय (49.09.89), द्वितीय: अमृतांश (49.07.53), तृतीय: वासु अग्रवाल (53.31.55)

सीनियर ग्रुप टाइम ट्रायलः – प्रथम: जय तिवारी (06:44.65), द्वितीय: रत्नेश (07:03.64), तृतीय: रेहान (07:30.81)

सीनियर ग्रुप मास क्रास कंट्रीः- प्रथम: जय तिवारी (49.05.88), द्वितीय: रेहान (49.06.50), तृतीय: क्षितिज (49.09.55)

सीनियर महिला ग्रुप टाइम ट्रायलः – रिया राय (10.36.10)


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *