गहलोत सरकार ने किए 25 आईएएस अधिकारियों के तबादले

0

जयपुर, 19 सितंबर (हि.स.)। राजस्थान की ब्यूरोक्रेसी में एक बार फिर बड़ा उलटफेर हुआ है। गहलोत सरकार ने शनिवार आधी रात को 25 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं।

कार्मिक विभाग की ओर जारी आदेश के अनुसार डॉ. सुबोध अग्रवाल को अतिरिक्त मुख्य सचिव, खान एवं पेट्रोलियम विभाग एवं उर्जा विभाग अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक राजस्थान अक्षय उर्जा निगम एवं अध्यक्ष राजस्थान उर्जा विकास निगम लिमिटेड राजस्थान, रोली सिंह प्रमुख आवासीय आयुक्त नई दिल्ली से वापस बुलाते हुए प्रमुख शासन सचिव, सामान्य प्रशासन, मंत्रिमण्डल सचिवालय, सम्पदा, स्टेट मोटर गैरेज एवं नागरिक उड्डयन विभाग एवं पदेन चीफ ऑफ प्रोटोकॉल एवं महानिदेशक, नागरिक उड्डयन, राजस्थान, जयपुर बनाया गया है।

भास्कर आत्माराम सांवत को अध्यक्ष, डिस्कॉम एवं अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक, राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड एवं प्रबन्ध निदेशक, राजस्थान ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड, जयपुर, दिनेश कुमार को प्रमुख शासन सचिव, कृषि, उद्यानिकी एवं सहकारिता विभाग राजस्थान जयपुर, नवीन महाजन को अध्यक्ष राजस्थान कर बोर्ड अजमेर, गायत्री एस राठौड़ को प्रमुख शासन सचिव, पर्यटन विभाग, कला, साहित्य संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग एवं अध्यक्ष महानिदेशक जवाहर कला केंद राजस्थान. मुग्धा सिन्हा को शासन सचिव एवं आयुक्त विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग राजस्थान जयपुर की जिम्मेदारी दी गई है।

इसी तरह मंजू राजपाल को सदस्य राजस्व मंडल अजमेर, डॉ. पृथ्वीराज को शासन सचिव जल संसाधन विभाग राज्य जल संसाधन आयोजना विभाग एवं मिशन निदेशक जल जीवन मिशन राजस्थान जयपुर, सिद्धार्थ महाजन को शासन सचिव वित्त बजट विभाग राजस्थान जयपुर, पूर्णचंद किशन को शासन सचिव अल्पसंख्यक मामलात विभाग एवं पंचायती राज राजस्थान जयपुर, विनीता श्रीवास्तव को शासन सचिव आयुर्वेदिक भारतीय चिकित्सा पद्धति विभाग राजस्थान जयपुर, चौथी राम मीणा सदस्य राजस्व मंडल अजमेर, मोहन लाल यादव रजिस्ट्रार राजस्व मंडल अजमेर, रेणु जयपाल जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट बूंदी, वंदना सिंघवी निदेशक प्राचार्य विद्यालय संस्थान जोधपुर, महावीर प्रसाद वर्मा को सचिव राजस्थान राज्य मानव अधिकार आयोग जयपुर, विश्राम मीणा को प्रबंध निदेशक राजस्थान सहकारी डेयरी फेडरेशन लिमिटेड जयपुर, नेहा गिरि राजस्थान राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय एवं रजिस्टर सरदार पटेल विश्वविद्यालय पुलिस सुरक्षा एवं आपराधिक न्यायालय जोधपुर, कन्हैया लाल स्वामी को संयुक्त सचिव राजस्व विभाग जयपुर, प्रकाश चंद शर्मा को जिला कलेक्टर जिला प्रतापगढ़, अनुपमा जोरवाल को प्रबंध निदेशक राजस्थान चिकित्सा सेवाएं निगम लिमिटेड जयपुर, आशीष गुप्ता को निदेशक जल संग्रहण विकास एवं भू संरक्षण विभाग राजस्थान जयपुर, आलोक रंजन को संयुक्त सचिव ऊर्जा विभाग राजस्थान जयपुर लगाया गया है।

सीनियर आईएएस की कमी होगी दूर

दो कलेक्टर सहित 25 आईएएस के हुए तबादलों में सचिवालय में सीनियर आईएएस की कमी को पूरा करने के लिए आईएएस रौली सिंह को वापस दिल्ली से बुला लिया गया है। उन्हें जीएडी जैसे महत्वपूर्ण विभाग का जिम्मा दिया गया है। दिल्ली जाने से पहले रौली सिंह डीओपी जैसे महत्वपूर्ण विभाग का जिम्मा संभाल रहीं थी। आईएएस दिनेश कुमार को बिजली का करंट लग गया है। सरकार के करीबी होने के बाद भी बिजली खरीद में भ्रष्ट्राचार के आरोपों की वजह से उन्हें कृषि विभाग में लगाया गया है।

वहीं, सचिवालय में सबसे सीनियर आईएएस सुबोध अग्रवाल को खान और पेट्रोलियम के साथ ऊर्जा विभाग का बड़ा जिम्मा देते हुए उनका कद बढ़ाया गया है। गहलोत सरकार ने भास्कर आत्माराम सांवत को अध्यक्ष, डिस्कॉम के साथ विद्युत प्रसारण निगम प्रबन्ध निदेशक बनाकर बड़ी जिम्मेदारी दी है। पूर्व में नरेगा में बेहतर काम संभालने वाले आईएएस पीसी किशन को अल्पसंख्यक मामला विभाग के साथ पंचायती राज का भी जिम्मा देकर एक बार फिर बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। पीसी किशन ने नरेगा में रहते हुए देश में सबसे ज्यादा मजदूरों को नरेगा दिवस उपलब्ध कराने का रिकॉर्ड बनाया था। आईएएस नवीन महाजन का गहलोत सरकार बनने के बाद पहली बार तबादला हुआ है। महाजन सीएम गहलोत के पसंदीदा अफसरों में से एक हैं। इन्हें कर बोर्ड अजमेर का अध्यक्ष बनाकर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है। प्रतापगढ़ और बूंदी जिले के कलेक्टर भी बदले गए हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *