आतंकी मामला: समीर कालिया विदेशों में भी अंडरवर्ल्ड के लिए करता रहा है काम

0

नई दिल्ली, 18 सितंबर (हि.स)। पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई और अंडरवर्ल्ड के आतंकी मॉड्यूल को लेकर एक के बाद एक अहम खुलासे हो रहे हैं। इस कड़ी में जो महत्वूर्ण खुलासा हुआ है, वह यह कि स्पेशल सेल के हत्थे चढ़े संदिग्ध जान मोहम्मद शेख उर्फ समीर कालिया अंडरवर्ल्ड के लिए विदेशों में भी काम करता रहा है। उसे अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम ने बहरीन भी भेजा था, जहां अपने जानी दुश्मन को मरवाने लिए समीर कालिया से वर्ष-2019 में रेकी करवाई गई थी। इस पहलू को लेकर भी उससे पूछताछ की जा रही है।

सूत्रों की मानें तो समीर कालिया डी गैंग के इशारे पर एक बार मुंबई से बहरीन जाकर दाऊद इब्राहिम और छोटा शकील के जानी दुश्मन माने जाने वाले अली बुदेश की गतिविधियों पर नजर रखने लगा था। जानकारी तो यहां तक आ रही है कि डी कंपनी ने इसके लिए समीर को मोटी रकम भी दी थी। हालांकि अली बुदेश को डी गैंग की योजना की भनक लग गई तो उल्टा वहीं समीर कालिया पर नजर रखने लगा। इस बीच बहरीन के पुलिस अथॉरिटीज़ ने समीर कालिया को किसी सूचना पर पकड़ लिया और उसे वापस भिजवा दिया गया।

कौन है अली बुदेश

कभी दाऊद इब्राहिम का दोस्त रहा अली बुदेश, अब दाऊद का जानी दुश्मन बन गया है। एजेंसियों की मानें तो वह दाऊद को मारने की धमकी दे चुका है। वैसे तो डी गैंग अपने किसी दुश्मन को नहीं छोड़ता लेकिन बहरीन में अली बुदेश का सिक्का ठीक वैसा ही चलता है, जैसा की पाकिस्तान में दाऊद इब्राहिम का। इसलिए डी गैंग कभी अली बुदेश पर हमला नहीं कर पाया। दिल्ली पुलिस अब डी गैंग के ऑपरेशन बहरीन के बारे में समीर कालिया से पूछताछ कर रही है।

सीमापार से ऐसे चल रहा था कोऑर्डिनेशन

जांच में यह बात भी सामने आई है कि इस मॉड्यूल को बॉर्डर पार से ऑपरेट किया जा रहा था। दो अलग-अलग टीमें बनाई गई थीं। एक टीम अंडरवर्ल्ड के हवाले की गई थी, जिसे वहां पर दाऊद इब्राहिम का भाई अनीस इब्राहिम को-ऑर्डिनेट कर रहा था। इस टीम का काम था कि बॉर्डर के उस पार से आने वाले हथियार को भारत के अलग-अलग शहरों में छिपाकर रखना। इनका दूसरा काम फंड जुटाना था। महाराष्ट्र से गिरफ्तार समीर और यूपी से गिरफ्तार लाला नाम का शख्स इसी अंडरवर्ल्ड वाले ग्रुप का हिस्सा थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *