कैलाश सत्यार्थी को यूएन में मिली नई जिम्मेदारी

0

संयुक्त राष्ट्र, 18 सितम्बर (हि.स.)। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुतरेस ने ग्लोबल शांति पुरस्कार से सम्मानित कैलाश सत्यार्थी को 76 वीं संयुक्त राष्ट्र महासभा की शुरुआत से पहले सतत विकास लक्ष्य (एसडीजी) अधिवक्ता के रूप में नियुक्त किया है।सत्यार्थी के साथ स्टेम कार्यकर्ता वैलेंटिना राबानल, माइक्रोसाफ्ट के अध्यक्ष ब्रैड स्मिथ और के-पॉप सुपरस्टार बलैक पिंक को भी अधिवक्ता बनाया गया है।

गुतरेस ने कहा कि हम एक अहम मोड़ पर खड़े हैं। हम जिसका चुनाव करेंगे वो या तो हमें संकट की ओर धकेल सकता है या फिर हरे भरे सुनहरे भविष्य की ओर ले जा सकता है। एसडीजी अधिवक्ता नए क्षेत्रों तक पहुंचकर अपने प्रभाव के कई क्षेत्रों का उपयोग लोगों और इस पृथ्वी के लिए सतत विकास लक्ष्यों के वादे को निभाने के लिए कर सकते हैं।

संयुक्त राष्ट्र संघ की ओर से एसडीजी अधिवक्ता नियुक्त किए जाने पर कैलाश सत्यार्थी ने संयुक्त राष्ट्र प्रमुख को धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा कि आज हमें बच्चों के सामने आने वाले संकट को गंभीरता से पहचानने की आवश्यकता है। हमने दो दशकों में बाल श्रम में वृद्धि देखी है। कोरोना महामारी ने भी इसको लेकर चेतावनी के संकेत दिए हैं। हम 2030 के वादों के विफल होने के खतरे का सामना कर रहे हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *