यादों के झरोखे से : सचिन ने 27 साल पहले आज ही के दिन जड़ा था अपना पहला शतक
नई दिल्ली, 9 सितंबर (हि.स.)। भारतीय क्रिकेट में भगवान का दर्जा पा चुके सचिन तेंदुलकर के लिए आज का दिन काफी यादगार है। 27 साल पहले आज ही के दिन 09 सितंबर 1994 को सचिन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना पहला शतक लगाया था।
9 सितंबर 1994 को सचिन तेंदुलकर ने अपने 79वें एकदिवसीय मैच में कोलंबो में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में अपना पहला एकदिनी शतक लगाया। सचिन ने 130 गेंदों पर 110 रन बनाए थे। सचिन ने अपनी पारी में 2 छक्के और 8 चौके लगाए थे। उनके शतक ने टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, क्योंकि इस मैच में भारत ने 31 रन से जीत हासिल की। तेंदुलकर को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार भी दिया गया। एकदिनी से पहले सचिन 17 साल और 112 दिन की उम्र में टेस्ट क्रिकेट में शतक बनाने वाले तीसरे सबसे कम उम्र के बल्लेबाज बनें।
सचिन ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 15,921 रन बनाए हैं। साथ ही, उन्होंने 51 टेस्ट शतक बनाए, जो अभी तक कोई खिलाड़ी नहीं बना पाया है। एकदिवसीय क्रिकेट में सचिन ने 18,426 रन बनाए हैं जिसमें 49 शतक शामिल हैं।