सैन डिएगो में 31 अगस्त को हुई हेलिकॉप्टर दुर्घटना में मरने वालों की हुई शिनाख्त

0

सैन डिएगो, 06 सितम्बर (हि.स.)। सेन डिएगो से करीब 112 किलोमीटर दूर 31 अगस्त को दुर्घटनाग्रस्त हुए अमेरिकी नौसेना के एमएच-60एस हेलीकॉप्टर में मारे गए नाविकों की शिनाख्त हो गई है।

अमेरिकी नौसेना के अनुसार मरने वालों की पहचान ओखरस्ट कैलिफोर्निया निवासी पायलट लेफ्टीनेंट ब्रेडले ए फोस्टर (29), अननडेल वर्जीनिया निवासी पायलट लेफ्टीनेंट पॉल आर फ्रिडले (28), सालेम वर्जीनिया निवासी नेवल एयर क्रूमेन जेम्स पी बुरियक (31), सेवर्ना पार्क मैरिलैंड निवासी हॉस्पिटल कॉर्प्समैन सेकेंड क्लास सारा एफ बर्न्स (31) और सेंट लुईस मिसुरी निवासी हॉस्पिटल कॉर्प्समैन थर्ड क्लास बैली जे टकर (21) के रूप में की गई है।

उल्लेखनीय है कि इस दुर्घटना के बाद हेलीकॉप्टर में सवार पांच लोग लापता हो गए थे। नौसेना ने कहा था कि हेलिकॉप्टर में 6 लोग सवार थे। चालक दल के एक सदस्य को बचा लिया गया था। अब बाकी बचे पांच लोगों की पहचान कर ली गई है। यह दुर्घटना तब हुई थी जब नौसेना के अनुसार हेलिकॉप्टर ने यूएसएस अब्राहम लिंकन से नियमित उड़ान भरी थी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *