आईटीबीपी के महानिदेशक संजय अरोड़ा ने संभाला कार्यभार

0

नई दिल्ली, 31 अगस्त (हि.स.)। भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के नये महानिदेशक आईपीएस संजय अरोड़ा ने मंगलवार को कार्यभार संभाल लिया। इस दौरान बल मुख्यालय में निवर्तमान डीजी एसएस देशवाल ने उन्हें बैटन सौंपा।

संजय अरोड़ा ने 1997 से 2002 तक कमांडेंट के रूप में प्रतिनियुक्ति पर भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) में सेवाएं दी हैं। उन्होंने वर्ष 1997 से 2000 तक उत्तराखंड के मातली में आईटीबीपी की बटालियन की कमान संभाली। एक प्रशिक्षक के रूप में भी आपने आईटीबीपी में उल्लेखनीय योगदान दिया था और वर्ष 2000 से 2002 तक आईटीबीपी अकादमी, मसूरी, उत्तराखंड में कमांडेंट (प्रशिक्षण) के तौर पर सेवारत रहे। इतना ही नहीं संजय अरोड़ा पर्वतीय तैनातियों के लिए विशेषज्ञ समझी जाने वाले केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल आईटीबीपी के 31वें प्रमुख हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *