नीरज चोपड़ा के समर्थन में उतरे बजरंग पुनिया,कहा- उन्हें बेवजह मुद्दा बनाया जा रहा

0

नई दिल्ली, 28 अगस्त (हि.स.)। टोक्यो ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया ने भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा का समर्थन करते हुए कहा है कि अरशद नदीम को लेकर नीरज चोपड़ा को बेवजह मुद्दा बनाया जा रहा है।

दरअसल टोक्यो ओलंपिक में भाला फेंक स्पर्धा के दौरान पाकिस्तान के अरशद नदीम ने नीरज का जैवलिन ले लिया था,जिसके बाद सोशल मीडिया पर इसे लेकर काफी बवाल मच गया था।

बजरंग ने कहा, ‘अरशद नदीम को लेकर नीरज चोपड़ा को बेवजह मुद्दा बनाया जा रहा है। हम मैदान पर विरोधी हैं लेकिन इसके बाहर एक दोस्त और भाई की तरह हैं। खेल हमें द्वेष रखना नहीं सिखाते। यह हमें एकजुट होना सिखाते हैं न कि बांटना।’

बता दें कि इससे पहले नीरज चोपड़ा ने भी एक वीडियो जारी कर लोगों से इस मामले को बेवजह तूल न देने की अपील की थी।

ट्विटर पर जारी एक वीडियो में नीरज ने कहा था, ”थ्रो फेंकने से पहले हर कोई अपना जैवलिन वहां पर रखता है, ऐसे में कोई भी खिलाड़ी वहां से जैवलिन को उठा सकता है और अपनी प्रैक्टिस कर सकता है। ये एक नियम है, जिसमें कोई भी बुराई नहीं है।”

नीरज ने आगे कहा था,”मेरी आप सभी से विनती है की मेरे कमेंट को अपने गंदे एजेंडा को आगे बढ़ाने का माध्यम न बनाए। खेल हम सबको एकजूट होकर साथ रहना सिखाता हैं और हम सभी एथलीट मिलकर प्यार से रहते हैं तो ऐसा कोई कोई कमेंट न करें जिससे हमें ठेस पहुंचे।”

बता दें कि नीरज ने टोक्यो ओलंपिक में 87.58 मीटर भाला फेंककर स्वर्ण पदक हासिल किया था।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *