राष्ट्रीय खेल दिवस पर 21 कोच को सम्मानित करेगी क्रीड़ा भारती

0

बेगूसराय, 28 अगस्त (हि.स.)। हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर क्रीड़ा भारती विभिन्न खेलों से जुड़े 21 कोच को सम्मानित करेगी। जिला मुख्यालय के हीरा लाल चौक के समीप स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भवन में रविवार को होने वाले सम्मान समारोह की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है।

शनिवार को क्रीड़ा भारती के प्रमुख कार्यकर्ताओं की हुई ऑनलाइन बैठक में कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया गया। जिला मंत्री रणधीर कुमार ने बताया कि क्रीड़ा भारती राष्ट्रीय खेल दिवस 29 अगस्त से चेतना दिवस 11 सितंबर तक खेल पखवारा मनाएगी। इसकी शुरुआत 29 अगस्त को वॉलीबॉल, फुटबॉल, ताइक्वांडो, कराटे, योग, एथलेटिक्स, हैंडबॉल, बॉल बैडमिंटन, फुटबॉल, नृत्य, डांस, नाटक, तैराकी, खो खो एवं शतरंज समेत 21 विधाओं के कोच को सम्मानित कर किया जाएगा।

इस कार्यक्रम के लिए जिला सह मंत्री बाबुल कुमार को कार्यक्रम प्रभारी बनाया गया है। प्रकृति वंदन कार्यक्रम के बाद दोपहर दो बजे से मेजर ध्यानचंद जी की जयंती एवं सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। 29 अगस्त से 11 सितंबर तक मनाए जाने वाले खेल पखवाड़ा के लिए रौशन कुमार को कार्यक्रम संयोजक एवं मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र किशोरी को सह संयोजक मनोनीत किया गया है। इसके तहत चार सितंबर को फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया है, जिसके प्रभारी रौशन कुमार हैं। सात सितंबर को कबड्डी मैच का आयोजन होगा इसके प्रभारी शिवम कुमार हैं। 11 सितंबर को हैंडबॉल का आयोजन किया जाएगा, जिसके प्रभारी रामप्रवेश कुमार वीरू को बनाया गया है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *