सिद्धू ने फिर से साधा कैप्टन अमरिंदर पर निशाना, कहा- डमी मुख्यमंत्री का कोई फायदा नहीं

0

अमृतसर/चंडीगढ़, 27 अगस्त (हि.स.)। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के मध्य टकराव बढ़ता ही जा रहा है। राष्ट्र विरोधी बयान देने वाले सिद्धू के सलाहकार मलविंदर सिंह माली के त्यागपत्र देने के बाद अब सिद्धू ने कैप्टन के विरुद्ध फिर से मोर्चा खोला है।

अमृतसर में नगर की व्यापारिक और औद्योगिक एसोसिएशन के साथ बैठक करने गए सिद्धू ने मुख्यमंत्री का नाम लिए बगैर तंज कसा कि वे कोई कसम नहीं खा सकते हैं परन्तु वायदा कर सकते है। उन्होंने कहा कि डमी मुख्यमंत्री का कोई फायदा ही नहीं है। उन्होंने कहा कि वे वायदा करते है कि वे पंजाब के मुद्दों के लिए जान की बाज़ी लगा देंगे। उन्होंने ये भी कहा कि पार्टी हाई कमान उन्हें निर्णय लेने दे।

इधर, मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने भी पार्टी के पंजाब प्रभारी हरीश रावत को सिद्धू की बयानबाज़ी से हो रहे पार्टी के नुकसान से भी अवगत करवाया और इस बारे में चिंता जताई।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *