डीटीसी घोटाले में घिरी आप ने केंद्र सरकार पर लगाया सीबीआई के दुरुपयोग का आरोप
नई दिल्ली, 21 अगस्त (हि. स.)। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर हमला बोला है। सिसोदिया ने इस बार केंद्र पर पुलिस और केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के माध्यम से राजनीतिक विपक्षियों को परेशान करने का आरोप लगाया है।
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार को एक संवाददाता सम्मेलन में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेतृत्व की केंद्र सरकार पर राजनीतिक विद्वेष के तहत काम करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि ” केंद्र सरकार ने दिल्ली पुलिस, ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (सीबीआई) और ईडी को रेड कर फर्जी मामलों में फंसाने के लिए 15 लोगों की सूची दी है। इस सूची में कई आम आदमी पार्टी के नेता भी हैं। पुलिस अधिकारियों को आदेश देकर इन्हें बर्बाद करने के लिए कहा गया है, क्योंकि आने वाले चुनाव में भाजपा के लिए बड़ा ख़तरा हो सकते हैं।”
सिसोदिया ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना पर भी केंद्र सरकार के इशारे पर काम करने के आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि आज ”आप” का ग्राफ पंजाब, गोवा, उत्तराखंड और उत्तरप्रदेश में तेज़ी से बढ़ रहा हैं। इसके अलावा भाजपा के गढ़ गुजरात में भी आप ने 27 सीट जीती है जिससे वह डरी हुई है। यही वजह है कि आप के नेताओं को केंद्र सरकार परेशान कर रही है। जिसमें दिल्ली पुलिस कमिश्नर भी उनकी मदद कर रहे हैं। सिसोदिया ने आगे कहा कि भाजपा को चाहिये कि वो विकास की राजनीति करे जैसे आम आदमी पार्टी कर रही है और लोगों का दिल जीतिए।
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय राजधानी के दिल्ली परिवहन निगम बस घोटाले का मामला सामने आने के बाद सियासत तेज हो गई है। गृह मंत्रालय ने सीबीआई से सिफारिश की है कि दिल्ली सरकार द्वारा बसों की खरीद की जांच की जाए। केंद्र सरकार के इस फैसले को लेकर भाजपा, आम आदमी पार्टी पर हमलावर है। उ