अमेरिकी नागरिकों की पिटाई करता था तालिबान : लॉयड ऑस्टिन

0

वॉशिंगटन, 21 अगस्त (हि.स.)। अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने बताया कि काबुल एयरपोर्ट के चेकप्वाइंट पर जिन लोगों की पिटाई की गई उन लोगों में अमेरिकी नागरिक भी शामिल थे। लॉयड ऑस्टिन ने अफगानिस्तान के बारे में संसद को बताया कि जो अमेरिकी अफगानिस्तान से बाहर जाना चाहते थे, उनको तालिबान द्वारा प्रताड़ित किया जाता था। उनके साथ मारपीट की जाती थी। यह अस्वीकार्य है।

ऑस्टिन का यह बयान ऐसे समय में आया है जब राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा है कि वह इस बात से अनभिज्ञ हैं कि एयरपोर्ट चेकप्वाइंट पर अमेरिकी नागरिकों के साथ मारपीट की जाती है।

एक अमेरिकी अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि काबुल में एयरपोर्ट पर करीब 5,800 अमेरिकी सैनिक हैं जो निकासी के प्रयासों में मदद कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि अमेरिका निकासी की प्रक्रिया को तेज करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है। 31 अगस्त की समय सीमा समाप्त होने के साथ युद्धग्रस्त देश से अभी भी हजारों लोगों को एयरलिफ्ट किया जाना बाकी है। संयुक्त राज्य अमेरिका उन अफ़गानियों को भी निकाल रहा है जिन्होंने देश में अपने दो दशक लंबे प्रवास के दौरान सैनिकों की मदद की थी।

रक्षा मंत्री ऑस्टिन ने कहा कि जिन लोगों ने अमेरिकी लोगों की मदद की है उनकी मदद करना हमारा नैतिक कर्तव्य है। साथ ही वह चाहते हैं कि इसे जल्द से जल्द पूरा किया जाए।

पेंटागन के प्रवक्ता जॉन किर्बा ने कहा कि पिछले दो दिनों में लगभग 2,000 यात्रियों को बाहर निकाला गया है। सेना के पास प्रति दिन 5,000 से 9,000 लोगों को निकालने के लिए विमान उपलब्ध हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *