तालिबानियों को राखी बांध कर औरतों की इज्जत करना सिखाएगी माहिका शर्मा

0

फिल्म अभिनेत्री माहिका शर्मा का एक ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल हाल ही तालिबान ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल पर कब्ज़ा कर लिया है। जिसके बाद से वहां से कई भयावह और दिल दहला देने वाली तस्वीरें सोशल मीडिया के जरिये सामने आई। पूरा विश्व अफगनिस्तान के मौजूदा हालात को देखते हुए चिंतित है। वहीं इन सब के बीच अभिनेत्री माहिका शर्मा का एक ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। माहिका ने अपने इस ट्वीट में लिखा-‘मैं अफगानिस्तान को बचाने आ रही हूं। मैं सभी तालिबानियों को अपना भाई बना लूंगी और उन्हें रक्षाबंधन पर राखी बांधूंगी। इसके बाद उन्हें बहन की तरह मार मार कर औरतों की इज्जत करना सिखाउंगी। उनकी मां बहने नहीं हैं, इसलिए वे औरतों की इज्जत नहीं करते। मोदी जी कैसा लगा मेरा आइडिया?’

रिपोर्ट्स के अनुसार रामायण और एफआईआर जैसे धारावाहिकों में काम कर चुकी माहिका का कहना है कि ‘मुझे मदद की जरूरत है। मैं किसी ऐसे आदमी की मदद चाहती हूं जो मेरी राखी तालिबान तक पहुंचा दे। मैंने कूरियर से राखी भेजने की कोशिश की मगर उन्होंने उसे नहीं लिया।’ हालांकि यह कोई पहला मौका नहीं है, जब माहिका चर्चा में आईं हैं, वह अक्सर अपने विवादित और बेबाक बयानों के कारण सुर्ख़ियों में रहती हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *