काबुल हवाई अड्डे पर केवल वैध दस्तावेज वाले लोगों को रहने का आदेश

0

काबुल,19 अगस्त (हि.स.)। तालिबान ने गुरुवार को आदेश जारी किए हैं कि काबुल हवाई अड्डे के बाहर जो लोग एकत्रित हुए हैं, उनमें केवल उन्हीं लोगों को वहां रहने की अनुमति है, जिनके पास वैध यात्रा दस्तावेज हैं।

एयरपोर्ट पर सुरक्षा प्रभारी होने का दावा करने वाले मोहम्मद जमील ने बताया कि जिन लोगों के पास वैध दस्तावेज नहीं हैं, उन्हें जल्द से जल्द बाहर जाने के आदेश दिए गए हैं। जमील ने बताया कि उनके पास पासपोर्ट नहीं है, केवल अफगानी पहचान पत्र है। उन्होंने बताया कि उन्हें पता लगा था कि लोगों को एयरलिफ्ट करके काबुल से बाहर ले जाया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि रविवार रात को काबुल के राष्ट्रपति अशरफ गनी के देश छोड़कर भाग जाने के बाद तालिबान ने राष्ट्रीय राजधानी काबुल पर पूरी तरह से कब्जा कर लिया।

रविवार को सुरक्षा बल लोगों को हवाईअड्डे और रनवे में घुसने से रोकने में नाकाम रहे। सोमवार को तालिबान ने हवाई अड्डे पर नियंत्रण कर लिया और दस्तावेज रखने वाले लोगों के लिए सुरक्षित मार्ग प्रदान करने पर सहमत हो गया।

अमेरिकी सेना ने रविवार तड़के उनके लिए काम करने वाले राजनयिकों और अफगानों को निकालना शुरू कर दिया था।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *