एनके सिंह इंस्टीट्यूट ऑफ इकोनॉमी ग्रोथ सोसायटी के अध्यक्ष निर्वाचित

0

नई दिल्ली, 19 अगस्त (हि.स.)। पंद्रहवें वित्त आयोग के अध्यक्ष रहे डा. एनके सिंह को इंस्टीट्यूट ऑफ इकोनॉमी ग्रोथ सोसायटी (आईईजी) के अध्यक्ष पद के लिए चुना गया है। इस पद के लिए निर्वाचित एनके सिंह पूर्व प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह का स्थान लेंगे।

आईईजी सोसायटी के लिए 16 अगस्त को हुई आमसभा में डा. एनके सिंह को अध्यक्ष पद के लिए चुना गया। गौरतलब है कि पूर्व प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह इसी महीने सोसायटी के अध्यक्ष पद से सेवानिवृत्त हुए हैं।

इसके अलावा वाणिज्य एवं उद्योग संगठन सीआईआई के पूर्व महानिदेशक तरुण दास इंस्टीट्यूट ऑफ इकोनॉमी ग्रोथ सोसायटी के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के अध्यक्ष और प्रो. अजीत मिश्रा को निदेशक पद के लिए चुना गया है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *