संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में बोले जयशंकर, भारत ने शांति सेना के कर्मियों को दी दो लाख वैक्सीन

0

संयुक्त राष्ट्र/नई दिल्ली, 18 अगस्त (हि.स.)। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) की बैठक में विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि भारत सरकार ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद शांति सेना के कर्मियों को दो लाख वैक्सीन उपलब्ध कराई है।

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने 18 अगस्त से 19 अगस्त तक चलने वाली यूएनएससी की उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के कार्यक्रम के तहत बुधवार को संरक्षकों की रक्षा प्रौद्योगिकी और शांति स्थापना पर खुली बहस में कहा कि भारत यूनाइट अवेयर प्लेटफॉर्म के रोलआउट में संयुक्त राष्ट्र का समर्थन कर रहा है। यह पहल इस उम्मीद पर आधारित है कि वास्तविक समय के आधार पर एक संपूर्ण शांति अभियान की कल्पना, समन्वय और निगरानी की जा सकती है।

उन्होंने आगे कहा कि तकनीकी सुधार निरंतर किया जाना चाहिए, यह भी सुनिश्चित करना चाहिए कि नागरिक पर किसी भी हमले का अनुमान लगाया जा सकें, रोका जा सके या तुरंत कार्रवाई की जा सकें।

एस जयशंकर ने बैठक में बताया कि इस साल मार्च में भारत सरकार ने दुनिया भर में संयुक्त राष्ट्र शांति सेना के कर्मियों के लिए 2,00,000 कोविड-19 वैक्सीन प्रदान की थी। अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिए भारत के दृष्टिकोण में शांति स्थापना एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।

उन्होंने खतरों से निपटने के लिए चार सूत्रीय ढांचे के परिचालन की बात कही। चार सूत्रीय ढांचे में लागत प्रभावी प्रौद्योगिकियां, एक खुफिया नींव, निरंतर तकनीकी सुधार और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में शांति सैनिकों के निरंतर प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण शामिल हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *